Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हम बच्चों का एक ही नारा, शिक्षा का अधिकार हमारा "आधी रोटी खाएंगे,स्कूल जरूर जाएंगे



कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र के रमियाबेहड़ ब्लाक की बीआरसी के अंतर्गत ग्राम कफारा में शिक्षा संघर्ष फाउंडेशन/मोर्चा के तत्वाधान में बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प लेकर स्कूल चलो शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई,


जिसमें ग्राम कफारा के परिषदीय व निजी विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया, रैली को प्राथमिक विद्यालय कफारा से शिक्षा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गंभीर व शिक्षक उमेश चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



आधा दर्जन स्कूल के बच्चों ने रैली में किया प्रतिभाग

स्कूल चलो अभियान रैली में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय कफारा, प्रेम शिक्षा निकेतन शिवनगर कफारा, एस.एस शिक्षण संस्थान कफारा, श्री सुंदरलाल शुक्ल शिक्षा निकेतन कफारा समेत अन्य स्कूलों के छात्र एवं शिक्षक ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया।



संस्था में शिक्षकों को किया सम्मानित

कफारा में स्कूल चलो अभियान की रैली प्रा. वि.कफारा से शुरू होकर सेंटर बाग होते हुए रामकृत वर्मा के घर से पास होते हुए इंद्रदत्त साहू के घर के पास से उत्तम मिश्रा, प्रेम जायसवाल, शंभू गिरी के घर के पास से होकर पुनः प्राथमिक विद्यालय कफारा में संपन्न हुई, समापन के अवसर पर रैली में सम्मिलित शिक्षकों को शिक्षा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया तथा अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा जब तक ग्रामीण परिवेश में शिक्षा की अलख नहीं जगती तब हम इसी तरह लोगों को जगाने का काम करेंगे इसमें हमारा कोई राजनैतिक मकसद नहीं है।


शिक्षकों व स्थानीय पुलिस के सहयोग से रैली हुई सफल

 इस दौरान रैली को सफल बनाने में राज हंस मिश्रा, जितेंद्र दीक्षित,उमेश अवस्थी, प्रेम जायसवाल, रमेश जायसवाल, सतीश कुमार, सुधीर शुक्ला, दधीच शुक्ला, राकेश मिश्रा, सचिव शुक्ला, आयुष वर्मा, सुरेंद्र पांडेय, मनोज गिरी, ललिता पांडेय, राम सिंह, रामदीन,हिमांशु दीक्षित, सोनू पटेल, विजय गुप्ता, सगीर अहमद, विवेक सिंह, संजय दीक्षित, संदीप शर्मा, दिलीप शर्मा,कुलविंदर सिंह, विशाल राज,का विशेष सहयोग रहा,वही रैली में निकले बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा का दायित्व पुलिस चौकी कफारा केआरक्षी महेंद्र पटेल, आरक्षी रवि कुमार, संदीप कुमार, व महिला आरक्षियों ने निभाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे