सतर्कता व जागरूकता ही आपदाओं से बचने का ऊत्तम उपाय:एनडीआरएफ कमांडर | CRIME JUNCTION सतर्कता व जागरूकता ही आपदाओं से बचने का ऊत्तम उपाय:एनडीआरएफ कमांडर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सतर्कता व जागरूकता ही आपदाओं से बचने का ऊत्तम उपाय:एनडीआरएफ कमांडर



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में शासन के निर्देशानुसार 11बटालियन वाराणसी एनडीआरएफ के टीम कमांडर चमन किशोर गुप्ता ने छात्राओं को आपदाओं से बचने का प्रशिक्षण दिया।उन्होंने कहा कि सतर्कता व जागरूकता ही आपदाओं से बचने का ऊत्तम उपाय है।उन्होंने कहा कि लखीमपुर जनपद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है।बाढ़ के समय हमें खाद्य पदार्थो एवं आवश्यक पत्रजातों को लेकर सतर्क रहना चाहिए।बाढ़ के समय हमें ऊँचे स्थानों पर चले जाना चाहिए।ततपश्चात शासन के निर्देशों पर अपने घरों में लौटना चाहिए।बाढ़ के समय सर्प दंश का खतरा रहता है।सर्पदंश होने पर भयभीत नहीँ होना है।पता लगाना चाहिए कि हमें जहरीले सांप ने काटा या बहुत ही कम जहरीले सांप ने।यदि सांप काटने के स्थान पर दो दांतो का निशान है,तो सांप जहरीला है,यदि काटने के  स्थान पर अर्धचन्द्राकार का निशान है,तो डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।तुरन्त डॉक्टर के पास जाना चाहिए। भारत में लगभग650 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जिनमें से केवल15प्रजाति के सांप ही जहरीले होते हैं।इसलिए ऐसे मामलों में सयंम व धैर्य से काम लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय घर के सामानों से छोटा स्ट्रेचर,लाइफ स्पोर्ट उपकरण बनाकर हमें विवेक से बाढ़ के संकट का सामना करना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भूकम्प पीड़ित भी रहा है।इसलिये भूकम्प के समय विद्यालयों की छात्राओं को अपना बैग लेकर अपने सिर को कवर करते हुए मेज के नीचे कम से कम 60 सेकेंड तक छिपकर बैठ जाना चाहिए।उन्होंने आग लगने के कारणों एवं उनके निवारणों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने सभी आपदाओं से बचने के लिये छात्राओं को प्रयोग करके समझाया।ततपश्चात उन्होंने प्रधानाचार्य के साथ मिलकर 101 पौधे भी विद्यालय के जूनियर विभाग में रोपे।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके सार्थक प्रयासों व कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।इस अवसर पर एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक रंजन जायसवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे