Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

के एम शुगर मिल के अधिकारियों ने किया क्षेत्र भ्रमण गन्ने की फसल में लगे कीड़े से बचाव की दी जानकारी



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा। तरबगंज क्षेत्र के कई गाँव मे के एम शुगर मिल के अधिकारियों ने भ्रमण कर गन्ने की फसल देखी वा गन्ने में लगे कीड़े से बचाव की किसानो को जानकारी दी।

बताते चले की गन्ने की प्रजाति 0238 जो काफी समय से बुआई की जारही  है जिसमे अब कीड़ो का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है और पूरा का पूरा प्लाट सूख जारहा जिससे किसान चिंतित है वही दो दिनो से के एम शुगर मिल के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर गन्ने की फसल में लगे कीड़े से बचाव की जानकारी दे रहे है।जिससे समय रहते किसानो को जानकारी हो और बचाव करने के लिए दवाओ का छिड़काव करे जिससे गन्ना सूखने से बच सके इसी क्रम मे रामपुर टेगरहा,गौहानी,अकबरपुर, जुझारीपुर, धौरहराघाट, सीसव,राँगी,दत्तनगर,ब्यौदामाझा बनगाँव, साखीपुर, गोकुला, रानीपुर काछी, टकटोना आदि गाँव का भ्रमण कर किसानो के खेत में लगे 0238प्रजाति के गन्ने में लगे कीड़े को देखा और मौके पर ही सुखे गन्ने को जड़ सहित खोदवा कर अलग किया और गडढ़े में दवा छोड़कर बन्द करवा दिया जिससे कीड़े आगे ना बढ़ सके वही मिल के सह.मैनेजर हेमंत सिंह ने कहा की किसान 0238 की जगह 15023,0118,14201 की बुआई करे क्येकि गन्ने की प्रजाति 0238 रोग ग्रस्त हो गई है इसमें किसानो का नुकसान होता है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान डा.बक्सीराम महाप्रबंधक (गन्ना)सुनील सिंह उपमहाप्रबंधक (गन्ना विकास)रोहित पवार उपमहाप्रबंधक(गन्ना) शिव गोबिन्द सिंह सह.महाप्रबंधक (गन्ना)हेमंत सिंह सह.मैनेजर (गन्ना)व मिल के कर्मचारी रामप्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे