Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...चंद्रयान 3 के लैंडिंग का एमएलके कॉलेज में हुआ सीधा प्रसारण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 अगस्त को एमएलके पीजी कॉलेज के आडिटोरियम मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में इसरो द्वारा प्रक्षेपित चन्द्रयान 3 के चन्द्रमा के सतह पर सफल लैंडिंग का सजीव प्रसारण दिखाया गया । मुख्य नियंता प्रोफेसर पी के सिंह, प्रोफेसर एम अंसारी, प्रो पी सी गिरी, प्रो प्रमिला तिवारी, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, डॉ ऋषि रंजन पांडेय के साथ साथ अन्य कई शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा कई छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे । प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओ तथा देशवासियों को चन्द्रयान 3 के चन्द्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए बधाई दी तथा इसे एक महान उपलब्धि बतलाया । उन्होने चन्द्रयान 3 के द्वारा डाटा उपलब्ध कराये जाने पर भविष्य मे भारतीय स्पेस अनुसंधान के विकास की अपार संभावनाओं पर अपने विचार संक्षेप मे छात्र छात्राओ के बीच रखे । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉ आलोक शुक्ला, डाॅ जितेंद्र कुमार, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ रमेश शुक्ल ने भी छात्र छात्राओ सहित सभी को बधाई दी । डाॅ भट्ट ने इस स्पेस मिशन मे किए जाने वाले अध्ययनों से होने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि इस अध्ययन से यदि पानी की मौजूदगी और उसकी आसान उपलब्धता सिद्ध होती है तो चंद्रमा को अन्य स्पेस मिशन के लिए बेस कैम्प की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और मानव कॉलोनी भी बनाया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारियों के अलावा अम्बुज भार्गव, सौरभ शुक्ला सहित सैकड़ों छात्र छात्राए मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे