अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी मुख्यालय पर स्थापित मंदिर परिसर में पावन श्रावण मास के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों तथा उनके परिजनों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
29 अगस्त की शाम श्रावण मास के समापन के उपलक्ष्य मे सर्व धर्म स्थल पर सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट एल पी उपाध्याय के नेतृत्व में हवन पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन सुख शांति एवं कल्याण की भावना से कराया गया । इस दौरान वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं उनके परिवार व बच्चे सभी एक साथ बैठकर हवन, पूजन किया । तत्पश्चात पक्तिं में बैठ कर प्रसाद (भोजन) ग्रहण किया ।
Tags
आस्था