Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शोध कार्यों में अग्रसर एलबीएस डिग्री कॉलेज



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय पठन-पाठन के साथ-साथ शोध कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है । महाविद्यालय में पीएचडी के साथ-साथ प्री पीएचडी कोर्स का भी संचालन विश्वविद्यालय के निर्देशन में किया जा रहा है ।

श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर शिव शरण शुक्ला ने जानकारी दी है कि श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज पठन पाठन के साथ साथ अनुसंधान कार्य में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रबंध तन्त्र एवं प्राचार्य के नेतृत्व मे मंडल मुख्यालय पर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा शैक्षिक उन्नयन के नित नई ऊंचाईयां छू रहा है। महाविद्यालय स्नातक एवं परास्नातक शिक्षा के उपरांत विभिन्न विषयों में अनुसंधान कार्य में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विगत शैक्षिक सत्र में महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र, राजनीति शास्त्र , इतिहास एवं अर्थ शास्त्र विषय का प्री पी एच डी कोर्स वर्क चलाने के लिए गुरूतर जिम्मेदारी का निर्वहन विश्वविद्यालय के निर्देशन में संपन्न कराया। विभिन्न विषयों में इस महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान का निर्देशन करते रहे हैं । इस सत्र में भी प्रो शिव शरण शुक्ल के निर्देशन में दो शोधार्थियों ने शोधकार्य पूर्ण कर डॉक्टर की उपाधि अर्जित कर महाविद्यालय की उपलब्धि एवं नाम बढ़ाया है। इस वर्ष भी शिक्षा शास्त्र विषय में प्रो शुक्ला के निर्देशन में दो नए शोधार्थी एवं डॉक्टर ओम प्रकाश यादव के निर्देशन में एक शोधार्थी ने पंजीकरण करवाकर महाविद्यालय की शैक्षिक गतिशीलता में वृद्धि दर्शाई है। शोध निर्देशक एवं प्राचार्य का आशीर्वाद लेकर शोधार्थी महाविद्यालय के शोध केंद्र की सार्थकता को प्रमाणित कर रहे हैं। यह महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे मंडल में एवं विश्वविद्यालय में अपनी अलग पहचान रखता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे