अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 अगस्त को ‘‘मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस‘‘ के उपलक्ष्य में बलरामपुर स्टेडियम में एक दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट आयोजित हुआ। टूर्नामेंट में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर के छात्र-छात्राओं ने खेलो इंण्डिया टीम की तरफ से मैच खेला। इनका मैच फाइनल में बलरामपुर स्पोर्ट स्टेडियम की टीम से खेला गया। दोनों टीमों के बीच में बराबर संघर्ष होता रहा। अंत में दोनों टीमों मे एक टीम को विजयी घोषित करने के लिए स्ट्रोक के द्वारा विजेता एवं उप विजेता घोषित किया गया । खेलो इण्डिया की टीम से पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राएँ उप विजेता रहे ।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार बलरामपुर, स्टेडियम के कोच कमाल अहमद, जिला स्पोर्ट अधिकारी दिनेश, खेलो इंडिया के कोच अभय सिंह, अमित राणा व आबिद अली की उपस्थिति में हॉकी टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में टीम कोच अमित राना व आबिद अली की संरक्षता में हॉकी टीम के छात्र-छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया । सभी छात्र-छात्राएँ अत्यधिक उत्साहित दिखे तथा समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । जिसे देखकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने खेल को देखकर बच्चों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के हॉकी टीम में भाग लेने वाले छात्र में महेश, आराध्या, देवेश, उमेश, ओंमकार, हर्ष, बृजेश, मुकेश, अंश, अमर, विवेक, जीवेश, निशांत, अबू सुलेह एवं राहुल ने हॉकी फील्ड में अपना जौहर दिखाया ।
चयनित छात्र-छात्राओं को तहसीलदार बलरामपुर द्वारा हॉकी किट प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, अध्यापक राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, राजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर हॉकी खेल में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी।
Tags
खेल