खेल सप्ताह के अंतर्गत स्पोर्ट स्टेडियम में जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़: खेल दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बालक वर्ग की तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भूपेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया  भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में खेलो के विकास व सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने का अस्वासन दिया।प्रतियोगिता तलवारबाजी खेल के नियम के अंतर्गत व्यक्तिगत 3 इवेंट्स में कराई गई जिसमे सर्वाधिक मेडल संगम इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया प्रतियोगिता की संयोजिका क्रीड़ा अधिकारी पूनमलता राज जी ने मुख्य अथिति को बुके देकर स्टेडियम परिसर में स्वागत किया।इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत यादव हैंडबाल कोच सचिन शुक्ला एथलेटिक्स कोच शोभनाथ क्रिकेट कोच आदित्य शुक्ला हॉकी कोच आशुतोष सिंह कबड्डी कोच जयप्रकाश फुटबॉल कोच बुद्ध प्रकाश व खेल प्रेमी खिलाड़ी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अंत में तलवारबाजी कोच अजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

परिणाम निम्नवत है

      फॉयल इवेंट 

  • मोहम्मद कैश- प्रथम
  • अविरल शुक्ला – द्वितीय
  • आदर्श वर्मा–तृतीय
  • आनंद मिश्रा –तृतीय

     इपी इवेंट

  • राजेश पटेल–प्रथम
  • चित्रांश –द्वितीय
  • श्रेयांश – तृतीय
  • अभिषेक –तृतीय

      सेबर इवेंट

  • रिशी मिश्रा –प्रथम
  • रावल यादव–द्वितीय
  • ओम सिंह–तृतीय
  • रूद्र प्रताप सिंह–तृतीय।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने