ईसानगर:शराब के नशे में फ़ायर करना युवक को पड़ा भारी, मिली जेल



कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर कस्बे में थाने के समीप मोहल्ला डेरा में रविवार को नशे में धुत युवक द्वारा की गई तमंचे से फायर उस पर भारी पड़ गई। पुलिस ने सोमवार को युवक को पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

रविवार को ईसानगर कस्बे में थाने के पास स्थित मोहल्ला डेरा में पहुचे नशेड़ी युवक मोहित अवस्थी पुत्र रामलखन अवस्थी निवासी उदयपुर बेल्तुआ ने शराब के नशे में पहुचकर  युवकों से कहासुनी के बाद फायर झोंक दी जिसमें युवक गंगाराम व सुनील मामूली रूप से घायल हो गए थे। जिसको गंभीरता से लेते हुए सोमवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,सिपाही अशोक तिवारी व अंकित राठी के सहयोग से इमलिया चौराहे से युवक को तमंचे के साथ पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने