Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर के 171 स्कूलों में 21185 बच्चों ने दी नेट परीक्षा,तैनात रहे पर्यवेक्षक



कमलेश

खमरिया खीरी:बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को ईसानगर ब्लॉक के 105 प्राथमिक व 49 कंपोजिट समेत 17 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की नेट परीक्षा ओएमआर सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से करवाई गई। इस दौरान सभी स्कूलों में पर्यवेक्षक भी तैनात रहे,जिन्होंने परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उच्च अधिकारियों को जानकारी दी।

ईसानगर में गुरुवार को 171 परिषदीय स्कूलों में कक्षा4 से 8 तक कुल 24173 नामांकित बच्चों में से21185 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए वही 2988 बच्चे अनुपस्थित रहे। जिसमें 105 प्राथमिक,49 कंपोजिट व 17 उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ओएमआर सीट पर परीक्षा दी। इस दौरान हर एक परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण व पारदर्शी परीक्षा करवाने के लिए एक-एक पर्यवेक्षक भी तैनात रहा,जो परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उच्च अधिकारियों को परीक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाते हुए सभी बच्चों की उत्तर ओएमआर सीट को ऑनलाइन एप सरल पर अपलोड करवाने में भी शिक्षकों का सहयोग किया। इस बाबत बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि ब्लॉक में कुल 171 विद्यालय है,जिनमें से आज 105 प्राथमिक व 49 कंपोजिट समेत 17 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे