BALRAMPUR...फुलवरिया ओवर ब्रिज पर आवागमन चालू



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुलवरिया बाईपास के रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुका है । ओवर ब्रिज पर कार्यदाई संस्था द्वारा आम जनता के लिए आवागमन खोल दिया गया है ।



कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक एपी सिंह ने जानकारी दी है कि ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू कर दिया गया है । रंग रोगन का कार्य शेष है जो तेज गति से चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने की सूचना सदर विधायक पलटूराम तथा जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को दे दी गई है । बताने चलें कि इस पुल के बन जाने से बलरामपुर नगर में जाम की समस्या से काफी हद तक निदान मिल सकेगा । गोंडा, बस्ती व बहराइच की ओर से आने वाले भारी वाहन बाईपास मार्ग से होते हुए बिना अवरोध के अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने