Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में प्राचार्य डायट हिफजुर्रहमान के मार्गदर्शन में जनपद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापकों का किट आधारित संचालित हो रहा है ।



21 सितंबर को डाइट में चल रहे तीन दिवसीय परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित एवं विज्ञान विषय के अध्यापकों के प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में एससीईआरटी लखनऊ से उप शिक्षा निदेशक बीके शर्मा तथा सीमा शुक्ला द्वारा ट्रेनिंग का निरीक्षण किया गया । 03 दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय दिवस के सत्रों का संचालन राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भ दाताओं द्वारा विज्ञान किट व गणित किट से किस प्रकार से हम विज्ञान व गणित को प्रभावी माध्यम से शिक्षण करते हुए बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ा पाए तथा रुचिकर शिक्षण कर पाए इस पर चर्चा की गई । प्रशिक्षण के द्वितीय बैच में उतरौला, श्रीदत्तगंज, रेहरा बाजार, हरैया सतघरवा तथा तुलसीपुर विकासखंड से 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के अंतिम सत्र मे सभी प्रतिभागियों से फीडबैक लेते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत कराया गया । प्राचार्य डायट हिफजुर्रहमान ने प्रशिक्षण हाल में पहुंचकर प्रशिक्षण की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने अपने संबोधन से सभी का मार्गदर्शन किया । इसके उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की गई । इस मौके पर संस्थान के प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा, विज्ञान नोडल त्रिपुरारी पूजन, गणित नोडल सपना वर्धन तथा श्री गोविंद कुमार व अब्दुल वदूद के साथ-साथ अन्य प्रवक्ता भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे