Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

उदयपुर पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार, दो बदमाश फरार



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीसीटर को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। वहीं मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए हिस्ट्रीसीटर के दो साथी फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने तीनों बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हिस्ट्रीसीटर को बुधवार को जेल भेज दिया। उदयपुर थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज मंगलवार की रात पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इसी बीच रात करीब एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीसीटर सोनू उर्फ शिवसहाय सिंह पुत्र शीतलादीन सिंह अपने दो साथियों के साथ अपने गांव बाबा का गांव पटटी कचेहरा आया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और भारी फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबंदी शुरू किया। इसी बीच कटरिया नहर की पटरी से एक बाइक से जा रहे तीनों बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। लेकिन पुलिस की तगड़ी घेराबंदी को देख बदमाश हवाई फायरिंग करने लगे। इसी बीच इनकी बाइक नहर की पटरी पर पलट गयी। घेराबंदी करके पुलिस ने बाइक चला रहे हिस्ट्रीसीटर सोनू उर्फ शिवसहाय सिंह को तमंचे के साथ धर दबोचा। वहीं उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। एसओ निकेत भारद्वाज ने बताया कि पकड़े गये हिस्ट्रीसीटर सोनू पर थाना उदयपुर व जनपद के अन्य थाने के साथ ही रायबरेली, सुल्तानपुर व अमेठी, कानपुर देहात में भी विभिन्न आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार हिस्ट्रीसीटर व उसके फरार साथी रांकी उदयपुर निवासी अंशू उर्फ अंशुमान सिंह पुत्र हरिनाम सिंह तथा अंशुमान के दोस्त के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक तमंचा व तीन कारतूस तथा एक खोखा की बरामदगी भी की गयी है। उसे जेल भेज दिया गया है। सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि गिरफ्तार हिस्ट्रीसीटर पर जनपद समेत विभिन्न जिलों में भी कुल अटठाईस आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे