Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर :उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न



गोंडा: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग गोन्डा द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण का समापन डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा किया गया । उन्होंने किसानों को  सब्जियों की जैविक खेती के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि  सब्जियों में कीट एवं बीमारी की रोकथाम के लिए  किसान भाई अंधाधुंध रसायनों का प्रयोग कर रहे हैं, जो मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है । जैविक खेती अपनाकर किसान भाई पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं । पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग  द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत किसानों को फल परिरक्षण इकाई, मशरूम इकाई,मौन पालन, गुड़ इकाई आदि उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा परियोजना लागत का 35% अनुदान दिया जा रहा है ।  सूक्ष्म उद्योग लगाकर किसान भाई अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं । उन्होंने बागवानी फसलों, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मसालों की खेती तथा सिंचाई पर सरकार द्वारा देय अनुदान की जानकारी दी । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने औद्यानिकी फसलों में खरपतवार प्रबंधन,

 जैविक खेती, कार्बनिक खादों का प्रयोग एवं महत्व आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सब्जियों में कृषि रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग से मानव स्वास्थ्य खराब रहा है, साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है । डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने मशरूम की खेती,मधुमक्खी पालन, औद्यानिकी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन, सब्जियों, सजावटी फूलों, मसाले की खेती में बीज शोधन एवं बीज उपचार तथा फल पौध के शोधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सब्जियों की फसल में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के अंतर्गत बर्ड परिचर, स्टिकी ट्रेप,लाइट ट्रैप तथा फेरोमैन ट्रैप का प्रयोग कर बगैर कृषि रसायनों के प्रयोग से सब्जियों की अच्छी उपज प्राप्त होती है । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों आम केला अमरूद आदि की खेती तथा पुराने बागों के जीर्णोद्धार की जानकारी दी । डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि गुणवत्तायुक्त सब्जी एवं फल पौध से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है । गिरीश कुमार मिश्रा सहायक उद्यान निरीक्षक ने स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिंचाई, रोहन यादव सहायक उद्यान निरीक्षक ने नवीन रोपित बागों के साथ सब्जी मसालों आदि की सहफसली खेती तथा सघन बागवानी की जानकारी दी । विनोद सिंह प्रधान चौधरी, वसी अहमद, उद्यान विभाग ने प्रशिक्षण के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों जगदंबा वर्मा, रामसेवक सिंह, युवराज यादव, आनंद कुमार वर्मा, विवेक कुमार वर्मा, बाबूराम यादव, आरपी  मिश्रा, छीटन प्रसाद आदि सहित 50 कृषकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को बैग निशुल्क वितरित किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे