अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
24 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम में जहां लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन्हें नमन किया, वहीं अटल जी का बलरामपुर नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने किया।
कार्यक्रम के पूर्व डुमरियागंज सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री पाल ने कहा कि कन्या कुमारी से कश्मीर को पक्की सड़क से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से किया जा रहा है। यह अटल जी की देन है। उन्होंने कहा कि स्व. बाजपेयी देश के इकलौते ऐसे नेता थे, जिनके कायल पक्ष और विपक्ष दोनों के लोग रहते थे। उन्होंने देशहित में अनेकों कार्य किया। बलरामपुर जनपद से अटल जी का गहरा नाता था। यहीं से वह पहली बार सांसद चुने गए थे। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अटल जी की कर्मस्थली पर एक सांसद के रूप में सेवा करने का अवसर मिला। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कारण आज बलरामपुर देश और दुनिया में जाना पहचाना जाता है। अटल जी के सहयोगी शिव प्रसाद द्विवेदी ने अटल जी से जुड़ी यादों को साझा किया। साथ ही लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अटल जी का बलरामपुर नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम को भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी व नपाप अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने संबोधित किया। इस अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय, डीपी बाजपेयी, अंजली मिश्र, अतुल कुमार द्विवेदी, राजेश कुमार साहू, विपुल मिश्रा, अम्बिकेश्वर प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार पाण्डेय, शंकर दयाल पाण्डेय, डा. अजय सिंह पिंकू, अजय पासवान, राजेश गौतम, कुसुम चौहान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ