पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) आइजीआरएस निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश में किये गये तहसील स्तरीय मूल्यांकन में एक बार फिर तेज तर्रार उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव अव्वल रहें हैं। नवंबर माह में आइजीआरएस के माध्यम से मिली शिकायतों का उन्होंने सौ प्रतिशत निस्तारण किये हैं। वहीं उपजिलाधिकारी मनकापुर और करनैलगंज को भी पहली रैंक मिली है। इसके पूर्व अक्टूबर माह में भी एसडीएम भारत भार्गव को पहली रैंक मिली थी। आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का पूर्ण पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष काफी जोर देते हैं साथ ही जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी लगातार मानीटरिंग की जाती है और सख्त निर्देश भी दिए जाते हैं। आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कारवाई भी होती रहती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ