Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा के एकलव्य शिक्षा निकेतन, बिशुनपुर विश्राम में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान बलरामपुर के तत्वाधान में रविवार को जनपदीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


24 दिसंबर को बिशनपुर विश्राम के एकलव्य शिक्षा निकेतन मे आयोजित जनपदीय खेल प्रतियोगिता कार्यकर्म के शुभारंभ अतिथियों द्वारा महान योद्धा एकलव्य, भगवान बिरसा मुंडा और महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया । कार्यक्रम मे खोखो व कबड्डी खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जे पी पांडेय प्राचार्या एमएलके पीजी कॉलेज ने फीता काट कर शुभारंभ किया । आदिवासी थारू जनजाति के बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.जे पी पांडेय ने बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार हर प्रकार के खेलों को पूरी तरह से बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनको सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जा रही है । प्राचार्य जी ने बताया कि विद्यालयों में विद्यालयों के लिए खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक कोच का भी पद सृजित किया जा रहा है । उन्होंने आए हुए सभी प्रतियोगियों से खेल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए खेल को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और खिलाड़ियों से मुलाकात की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पचपेड़वा के नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा, क्रांतिकारी विचारधारा मोर्चा के संयोजक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा तथा बनवासी कल्याण आश्रम की विभाग संगठन मंत्री सचिन, संरक्षक मनोहर लाल थारू, मंत्री मदनलाल थारू, ससंयुक्त मंत्री बैजनाथ थारू, कोषाध्यक्ष चेतराम कोटेदार, जिला खेलकूद प्रमुख सहदेव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे