Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पत्नी के प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर की हत्या, पुलिस ने खुलासा करते हुए खोला अहम राज, पूरा मामला जानकर होगी हैरानी



मित्रों ने पहले साझे में की खेती,फिर पत्नी से सम्बंध बनाकर पति की कर दी हत्या

चाकू से गला काटकर की गई थी सोनू की हत्या,पुलिस ने आलाकत्ल किया बरामद

कमलेश

धौरहरा खीरी:धौरहरा में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना में सोनू की गला काटकर हुई हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ़्तार हुए हत्यारों से सच्चाई जानकर पुलिस के बीच चौकाने वाले तथ्य सामने आए जिसके बारे में जब लोगों को जानकारी हुई तो सभी के होश उड़ गए। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी व उसके दोस्तों के बीच करीब 5 वर्षों से अवैध सम्बंध थे,जिसकी भनक लगते ही कुछ दिन पहले ही पति व पत्नी में कहासुनी हुई थी,जिसके बाद से पत्नी व दोस्तों ने योजना बनाकर सोनू का गला काटकर हत्या कर दी। जिसका सफल अनावरण कर पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कैलाश की आम की बाग में सोनू उर्फ इसराइल का गला कटा शव मिलने के बाद कोतवाल दिनेश सिंह की अगुवाई में गठित टीम रविवार को सोनू की हत्या में शामिल मृतक की पत्नी जन्नतुन समेत मित्र इरबान व साजिद को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि मृतक सोनू की पत्नी जन्नतुन व उसके मित्र इरबान व साजिद के बीच 4-5 वर्षों से अवैध संबंध थे,इसी के चलते दोनों मित्रों का सोनू के घर आना जाना लगा रहता था। जिसकी भनक जब सोनू को लगी तो सोनू व उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। उसी के बाद तीनों ने मिलकर शनिवार को सोनू की गला काटकर हत्या कर दी। जिनकी तलाश करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को भकुरहिया में मोइन हाजी के बंगला के पास से तीनों को गिरफ़्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आने पर तीनों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। इस दौरान कोतवाल दिनेश सिंह समेत उपनिरीक्षक रामजीत यादव,योगेश कुमार शंखधार, ब्रह्मानंद यादव,सिपाही धर्मेंद्र यादव,मनोज,आदर्श चौरसिया,इमरान,विनीत महिला सिपाही अश्वनी यादव,उर्मिला शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने तीनों को गिरफ़्तार करने में अहम भूमिका निभाई।

वर्षो पुरानी मोहबब्त में दीवाल बना था पति

मृतक सोनू उर्फ इसराइल के मित्र इरबान व साजिद पहले तो उससे मित्रता कर उसके साथ साझे में खेती बाड़ी शुरू की,फिर उनका सोनू के घर लगातार आना जाना हो गया। जहां दोनों ने सोनू की पत्नी जन्नतुन से अवैध संवंध बना लिया। पुलिस की माने तो यह सम्बंध पिछले 4-5 सालों से चल रहे थे। इसी बीच इन संबंधों की भनक सोनू को लग गई,जिसको लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। फिर क्या था पत्नी ने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर योजनाबद्व तरीके से अपने ही पति की गला कटवाकर हत्या करवा दी। इसकी आशंका परिवारीजन शव मिलने के वक्त ही जताने लगे थे। हद तो तब हो गई जब हत्यारे सोनू के गायब होने के बाद परिवार के साथ बने रहकर गुमशुदगी दर्ज करवाने का भी प्रयास करते रहे पर जैसे ही उन्हें यह शक होने लगा कि परिवार वाले उन्हीं पर आशंका व्यक्त कर रहे है,तो वह कन्नी काटकर रफ़ूचक्कर हो गए। जिसके चलते परिवारीजनों का शक उनके ऊपर और गहरा हो गया। फिर क्या बाकी का काम पुलिस ने करते हुए 24 घंटे के अंदर ही सभी हत्यारों को गिरफ़्तार कर जेल की हवा खिला दी।

चाकू से गला काटकर की गई थी सोनू की हत्या,पुलिस ने आलाकत्ल किया बरामद

इरबान पुत्र समशुद्दीन निवासी लाला पुरवा मजरा जुगनुपुर,साजिद सिद्दीकी पुत्र लतीफ़ सिद्दीकी निवासी रामबट्टी कोतवाली धौरहरा व अभियुक्ता जन्नतुन पत्नी स्वर्गीय सोनू उर्फ इसराइल निवासी बाजार वार्ड ने मिलकर कैलाश वकील की आम की बाग में धारदार हथियार चाकू से सोनू की गला काटकर हत्या कर शव को छिपा दिया जिसकी जानकारी शनिवार को सायं के समय मृतक सोनू के भाई जिबराइल द्वारा थाने में दी गई,जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में संलिप्तो को गिरफ़्तार कर आलाकत्ल चाकू समेत अन्य को भी बरामद कर लिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे