Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: टोना टोटका करके दबंगों ने लड़की को काले रंग के चार पहिया गाड़ी में बैठाया, मौके पर पहुंची मां को धक्का देकर हुए फरार


रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:चार पहिया गाड़ी से योजना बनाकर घर पहुंचे दबंगों ने 15 वर्ष की लड़की को समझा बूझकर टोना टोटका करके गाड़ी में बैठा लिया। तब तक बालिका की मां घर आ पहुंची, जिसे धक्का देते हुए दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे डाली। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, जिससे दबंग गाड़ी पर सवार होकर मौके से भाग निकले। इसके बाद बालिका की मां भागते हुए पुलिस चौकी पर पहुंची, जहां कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन वहां भी फरियाद अनसुना हो गई। थकहार कर महिला ने न्यायालय की शरण ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए बालिका की मां ने कहा है कि उसका पति भरण पोषण के लिए दिल्ली में मजदूरी करता है। पुरानी रंजिश को लेकर 20 नवंबर को जनपद के तरबगंज थाना अंतर्गत गौहानी गांव के मजरे हरदिहन पुरवा गांव के रहने वाले छट्ठी प्रसाद पाण्डेय पुत्र राम सवारे पाण्डेय, हरीनाथ पाण्डेय पुत्र सत्यदेव पाण्डेय, अजय पाण्डेय पुत्र सत्यपाल पाण्डेय, श्रीमती विमला पत्नी छट्ठी प्रसाद पाण्डेय, दो व्यक्ति अन्य अज्ञात काले रंग की चारपहिया वाहन से योजना बनाकर घर आये, उस समय पीड़िता शौच के लिए बाहर गयी हुई थी।आरोपियों ने घर में मौजूद 15 वर्षीय लड़की को समझा बुझा करवा टोना टोटका करके अपने चार पहिया गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि घर के अंदर का गृहस्थी का सामान तोड़फोड़ दिया। घर के अलमारी में रखें आभूषण व नगदी आरोपियों ने अपने गाड़ी में रख ली। भागने के फिराक में थे तभी पीड़िता शौच से वापस आ गई, तब आरोपियों ने महिला को धकेल कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान माल की धमकी देते हुए लड़की को लेकर भाग गए। आरोपियों में धमकी देते हुए यह भी कहा कि कोई कानूनी कार्रवाई करोगी तो तुम्हारे परिवार का गला काट देंगे। पीड़िता को आशंका है कि आरोपी उसकी लड़की को बेचने के फिराक में है।

न्यायालय के आदेश के अनुसार देहात कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला के शिकायती पत्र पर देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे