Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने करीबी संजय सिंह को लेकर कही यह बात, “हटाए गए दबदबा कायम है..” के बैनर पोस्टर, सांसद का वीडियो वायरल


                        वायरल दोनो वीडियो एक साथ


कृष्ण मोहन 

डेस्क:WFI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह पर कार्रवाई होने के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, एक वीडियो में सांसद बृजभूषण शरण सिंह मीडिया को कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को लेकर बात कह रहे हैं, जबकि वहीं दूसरी वीडियो में दबदबा कायम है कायम ही रहेगा के स्लोगन के साथ लगाए गए बैनर होर्डिंग के बाबत जवाब दे रहे हैं। पहले वीडियो में सांसद ने अपने करीबी संजय सिंह को भूमिहार बता दिया है।

बता दें कि हाल ही में कुश्ती संघ के चुनाव के उपरांत सांसद कैसरगंज के समर्थकों ने जमकर गोले पटाखे फोड़ते हुए जगह-जगह बैनर होर्डिंग लगाकर जश्न के माहौल में सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नारा लगाते हुए संजय सिंह का भी स्वागत किया था। समर्थकों द्वारा लगाए गए होर्डिंग में लिखा गया था कि दबदबा कायम है कायम ही रहेगा यह तो भगवान की देन है। निर्वाचन के दो दिन बाद ही खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित करते हुए पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। इसके बाद सांसद के दिशा निर्देश पर जगह-जगह लगाए गए बैनर होर्डिंग को उतार दिए गए।

बैनर होर्डिंग को लेकर बोले सांसद

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से कहा कि “लगा कि अच्छा नहीं है, थोड़ा इसमें घमंड की बू आ रही है, मीडिया ने पूछा कि आपको खुद को ऐसा लगा, तब सांसद ने कहा कि लोगों ने कहा और मुझको भी बाद में लगा, यह पोस्टर मैने नही लगाए थे,कुछ समर्थकों ने लगाए थे।तो मुझको लगा कि इसमें थोड़ा अहंकार की बू आ रही है इस लिए पोस्टर को मैने हटवा दिया।

संजय सिंह है भूमिहार

वही एक मीडिया को बयान देते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने करीबी संजय सिंह को कहा कि संजय सिंह भूमिहार बिरादरी के हैं, यानि कि वो मेरे रिश्तेदार नही है। आनन फानन में पुरानी कमेटी को एक निर्णय लेना पड़ा। अंडर 15 और 20 क्योंकि 31 दिसंबर को उनका यह सत्र समाप्त हो जाएगा। उसके बाद अगर यह टूर्नामेंट होता है तो उनका एक साल खराब हो जाएगा। इसलिए सारी फडरेशनों ने मिलकर यह फैसला लिया, कि किसी तरीके से खेल का एक वातावरण शुरू हो, और नंदनी नगर में इसलिए रखा गया क्योंकि हर फेडरेशन के लोगों ने हाथ खड़ा कर दिया, कि चार-पांच दिन के अंदर हम कोई व्यवस्था नहीं कर सकते, उस मीटिंग में मेरे विदाई का जैसे एक परंपरा होती है कोई अध्यक्ष रहता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे