Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय का वार्षिक खेल समारोह



                                           वीडियो



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय परिसर में रविवार को आयोजित किया गया । सेंट जेवियर्स एवं डिज्नी वर्ल्ड के स्पोर्ट्स इवेंट एथलेटिका 2023 के भव्य उद्घाटन के बाद बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।



24 दिसंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं डिज्नी वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह एथलेटिका का भव्य उद्घाटन प्रातः 10 बजे सशस्त्र सीमा बल के परेड ग्राउंड में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल ए पी एस पटवाल, कमांडिंग ऑफिसर 51वी बटालियन एनसीसी बलरामपुर रहे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कमांडिंग ऑफिसर 9वी वाहिनी एसएसबी ऋषिपाल सिंह एवं डिप्टी कमांडेंट 50वीं वाहिनी एसएसबी दीपक जायरा रहे। कार्यक्रम के आरंभ में एनसीसी पायलट द्वारा मुख्य अतिथि एपीएस पटवाल, विशिष्ट अतिथि ऋषिपाल सिंह एवं दीपक जायरा को गार्डन ऑफ़ ऑनर दिया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल ने बैच लगाकर सम्मानित किया तदुपरांत विद्यालय की सह निदेशका सुजाता आनंद ने स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऋषिपाल सिंह को विद्यालय समन्वयक आफाक हुसैन ने बैच लगाकर सम्मानित किया तदुपरान्त निदेशक सुयश कुमार ने स्मृति चिन्ह भेट किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि दीपक जायरा को समन्वयक रेखा ठाकुर ने बैच लगाकर एवं प्राचार्य आसिम रूमी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


विद्यालय की डिप्टी हेड गर्ल वैभवी दुबे के निवेदन पर मुख्य अतिथि द्वारा फ्लैग होस्टिंग एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा गुब्बारे उड़ाते हुए खेलों की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। औपचारिक शुरुआत की घोषणा के साथ ही विद्यालय ध्वज के सम्मान में स्कूल आर्केस्ट्रा द्वारा विद्यालय गीत गाया गया। विद्यालय गीत संपन्न होने के बाद एनसीसी कैडेटस, स्कूल बैंड और समस्त हाउस के बच्चों के द्वारा बेहतरीन एवं अनुशासित कदमतालों के साथ मार्च पास्ट द्वारा आगंतुक मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मार्च पास्ट के बाद विशिष्ट अतिथि ऋषिपाल सिंह कमांडिंग ऑफिसर द्वारा मसाल प्रज्वलित की गई एवं मशाल कक्षा 10 के एकेडमिक अचीवर शिवम पांडे को हस्तांतरित की गई। शिवम पांडे द्वारा हस्तांतरित होती हुई यह मसाल रेहान, कुशाग्र, अंशी, नागेश, अदिति सिंह विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के हाथों से होती हुई अंत में एकेडमिक अचीवर अंसरा हसन द्वारा प्रतिस्थापित की गई



मसाल प्रक्रिया के बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों को ओथ(शपथ) सेरेमनी के द्वारा शपथ दिलाई गई। तदुपरांत डिप्टी हेड गर्ल एवं प्रत्येक हाउस के कप्तान के द्वारा क्रमशः विद्यालयी ध्वज के साथ अपने-अपने हाउस के ध्वजों को आधार प्रदान किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन संजय सिंह तोमर एवं रिजवाना सिद्दीकी के साथ-साथ प्राची सिंघल एवं विद्योत्तमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विभिन्न चरणों में ओंकार शर्मा, वैभवी दुबे वंशिका, वैभव राना, ऋषिका, आकर्ष, स्वरा, प्रत्यूष एवं मनकीरत ने संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट इवेंट इंचार्ज लईक अंसारी, विजोय सेनापति, कल्चरल एवं ड्रिल इंचार्ज स्वर्णिमा त्रिपाठी एवं सीमा बौद्ध (जेवियर्स ) एवं डिज्नी इवेंट इंचार्ज शाहीन खान,रिचा तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल पटवाल ने अपने संभाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खेल हमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटना, त्वरित निर्णय लेना और समस्याओं का समाधान करना सिखाता है।


कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ऋषि पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों में भाग लेकर कोई भी व्यक्ति जीवन जीने, चीजों को व्यवस्थित करने और पहल करने का कौशल सीख सकता है। इस प्रकार, खेलों में भाग लेकर हम न केवल आनंद लेते हैं बल्कि जीवन के अमूल्य सबक भी सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट दीपक जायरा ने अपने अभिभाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है। यह हमारी ध्यान क्षमता और मनोयोग्यता को विकसित करते है। चोट के दौरान हम शारीरिक, सहनशीलता और निर्णय लेने की क्षमता का अभ्यास करते हैं। खेल-कूद से हम स्ट्रेस से मुक्त होते हैं और खुश रहते हैं । बालक एवं बालिका सभी वर्गों में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी, 4x100 रिले रेस, 4x200 रिले रेस, साइकिल रेस, सैक रेस, हर्डल रेस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रत्येक हाउस के बच्चों ने इन रेसो में अपने दम ख़म की जोर आजमाइश की ।खेलकूद प्रतियोगिताओं के मध्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।


सर्वप्रथम साजिया, अनुराधा एवं रेखा सिंह के दिशा निर्देशन में कक्षा 8 के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत गीत के उपरांत कक्षा 11 के बच्चों ने कंचन मिश्रा, चंदन दुबे एवं अनुपम मैम निर्देशित गणपति वंदना पर एक रंगारंग नृत्य प्रस्तुति की । वो है अलबेला मद नैनो वाला धुन पर मंजू मिश्रा, नेहा एवं काजल मैम द्वारा निर्देशित विभिन्न त्यौहारों को प्रदर्शित करने वाला फेस्टिवल मैशअप डांस की मनोहारी प्रस्तुति कक्षा चार के बच्चों ने की। कक्षा 11 के छात्रों के द्वारा गणपति वंदना पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति की गई.. जिसका कोरियोग्राफ कंचन मिश्रा, चंदन मैंम एवं अनुपम मैम के द्वारा किया गया।


डिज्नी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा ज़गल थीम पर जानवरो के वेश में एनिमल डांस की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इस शानदार प्रस्तुति में रिचा तिवारी, शाहीन एवं चांदनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।राजू सर, इंद्रजीत यादव और डी के दुबे के निर्देशन में कक्षा 8 के बच्चों ने अपना डंका बजा दे..धुन पर पोल डांस किया, जिसमें उन्होंने आपसी समन्वय के माध्यम से विद्यालय के चारों हाउस को प्रतिबिंबित किया। क्लास नर्सरी के बच्चों ने पूजा एवं रश्मि के दिशा निर्देशन में जुबा जुबा पर डांस कर आए हुए सभी लोगों का मन मोह लिया। ओ शंकर तेरी क्या ही बात है.... की धुन पर योग के महत्व को बताते हुए विभिन्न आसनों का सफलतापूर्ण प्रदर्शन कक्षा 6 के बच्चों द्वारा किया गया। 


सीमा बौद्ध, आकांक्षा एवं शालिनी दुबे की इस प्रस्तुति में विशेष भूमिका रही। आई लाइक टू मूव इट... धुन पर एल के जी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्वेता सिंह, खुशी शर्मा एवं अनीता निर्देशित धुन पर डांस कर सभी का मन जीत लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मध्य में प्रधानाचार्य आसिम रूमी द्वारा विद्यालय की सत्रांत वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों से साझा की गई। ज्योति सिंह, रजनी एवं कृष्णा के दिशा निर्देशन में क्लास 5 के बच्चों ने रिंग के माध्यम से गीतों की धुनो पर अपने समन्वय की आकर्षक प्रस्तुति की। शालिनी, प्रभजीत एवं निहारिका के  दिशा निर्देशन में विभिन्न दोनों पर एलजी के बच्चों ने भावपूर्ण प्रस्तुति की । 


डी. एन. शुक्ला के संगीत निर्देशन में ए मेरे वतन के लोगों.. गीत पर स्कूल आर्केस्ट्रा द्वारा बच्चों ने मन को छू लेने वाली गायन प्रस्तुति की। जुंबा एवं लाज़िम डांस पर क्लास थर्ड के बच्चों ने स्वामी गिरी रीता साहा एवं सुनीता तिवारी के दिशा निर्देशन में मनोहारी प्रस्तुति की। क्लास फर्स्ट के बच्चों ने अंब्रेला को प्रॉप के रूप में यूज़ करते हुए अंब्रेला डांस पर प्रस्तुत की जिसमें निधि, मेनका दुबे एवं तान्या गुप्ता ने विशेष भूमिका निभाई। क्लास 4 एवं 5 के बच्चों ने कृष्ण पाल के दिशा निर्देश में ताइक्वांडो की विभिन्न विधाओं का बड़ा ही खूबसूरती से प्रदर्शन किया। अंकिता, रूबी, एस के ओझा व रूचि के दिशा निर्देशन में क्लास 2 के बच्चों ने एरोबिक डांस की प्रस्तुत की। स्पोर्ट्स एक्टिविटी डांस के अंतर्गत पिरामिड निर्माण, स्टंट एवं डांस का सफल समन्वय क्लास 9 के बच्चों ने अपने डांस द्वारा प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम को आबिर एवं बाली द्वारा सफलता पूर्वक निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अमन जयसवाल द्वारा पेरेंट्स के लिए खेल और इवेंट करवाए गए जिसमें बच्चों के माता-पिताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में डिज्नी वर्ल्ड स्कूल की सुगंध श्रीवास्तव एवं ज्योति सिंह के निर्देशन में डिज्नी के बच्चों ने क्रिसमस सेलिब्रेशन पर एक सरप्राइज डांस कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के  मैडल, ट्राफी के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा बच्चों के जलपान एवं खान-पान की समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ संबंध में राजेश जायसवाल के द्वारा काार्यक्र  में आए सभी गणमान्य सज्जनों का आभार प्रकट किया गया। आभार प्रकट करने के बाद विद्यालय प्रबंध समिति की निदेशक सुयश कुमार ने सभी का धन्यवाद देते हुए एनुअल स्पोर्ट्स मीट एथलेटिका 2023 के औपचारिक समापन की घोषणा कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में इंदु एस नायर, सीमा बंका, स्वार्णिमा त्रिपाठी, सीमा बौद्ध, अमित कुमार, कंचन श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, मनमोहन ओझा, जेपी, प्रीतपाल, विनीत श्रीवास्तव, शाहीन खान, अखिलेश तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, अमन जयसवाल, विजय वर्मा, पंपा, श्रीमंतो, आरपी सिंह, शिवम सक्सेना, राहुल सिंह, रुबीना सुगंध श्रीवास्तव, विंध्यवासिनी, अभिषेक पांडे, शरद श्रीवास्तव, मंजू मिश्रा, रूबी, सुगंधा श्रीवास्तव, आर सी सिंह, मनोज कुमार, विजय गुप्ता व के नसीम, रूबीना सहित अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे