अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर नगर इकाई द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज के उत्तरी गेट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर बिहार के बाबू वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में हुए छात्रों पर लाठी चार्ज का विरोध किया गया।
24 दिसंबर को छात्र नेता गौरव द्विवेदी की अगुवाई में छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया, छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार छात्र विरोधी है तथा नीतीश कुमार ने जानबूझकर छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज करवाया है। जिला संगठन मंत्री हिमांशु मिश्रा ने कहा नीतीश सरकार का यह दमन कारी रवैया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के हौसले को नहीं तोड़ सकता है। पुलिस द्वारा छात्राओं पर बर्बरतापूर्व लाठी चार्ज करना अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है ।
नीतीश सरकार शिक्षा को लेकर पूरी तरह से फेल हो गई है और छात्रों पर लाठी चार्ज करना नीतीश सरकार के जाने का संदेश दे रही है । जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने बताया कि बिहार में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र हितों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान नीतीश सरकार की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और छात्राओं पर भी लाठी चार्ज किया जो निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपना दिमागी की संतुलन खो बैठे हैं । उन्हें देश की भावी पीढ़ी में अराजक तत्व नजर आने लगे हैं । इससे ऐसा प्रतीत है कि नीतीश कुमार का अंत अब निश्चित है । आंदोलन में तहसील संयोजक हिमांशु सिंह, शिवम मिश्रा, शिवम दूबे, पंकज तिवारी, दिलशाद, विकास यादव, विकास वर्मा, शिवम शुक्ला व जीशान सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ