अर्पित सिंह
गोंडा:सोनी गुमटी के पास घायल अवस्था में मिले अवध केसरी सेना के नील ठाकुर के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बड़ा खुलासा किया है। जानलेवा हमले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद चार पहिया वाहन, एक अवैध तमंचा कारतूस सहित बरामद करने का दावा किया है।
बता दें कि बीते 21 दिसंबर के रात गोंडा नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के सोनी गुमटी के पास घायल अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था।
भतीजे ने दर्ज कराया था मुकदमा
नील ठाकुर पर जानलेवा हमले के प्रकरण में देहात कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर बैरिया गांव के रहने वाले नील ठाकुर के भतीजे मधुर सिंह पुत्र दर्शनपाल सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा था कि चाचा अमरपाल सिंह उर्फ नील ठाकुर पुत्र मनबहाल सिंह 21 दिसंबर की रात्रि में अपने मकान मोहल्ला गायत्रीपुरवा गोण्डा से अपने गाँव विशुनपुर बैरिया अपने वाहन से जा रहे थे, सोनी गुमटी के पास निर्माणाधीन पुल का काम होने के कारण वाहन की गति धीमी थी, जिसके कारण से विपक्षियों ने अपनी गाड़ी ओवरटेक करके आगे लगा दिया, और अचानक लाठी डण्डे और धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। आरोप था कि तीन राउन्ड असलहा से गोली भी चलाई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर खास की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस टीम ने
गोण्डा लखनऊ रोड़ स्थित गायत्रीपुरम मोड़ से दो नामजद व दो प्रकाश में आये आरोपी, कोतवाली नगर के मेवतियान निवासी मोहम्मद खैरूद्दीन खान उर्फ दारा खान पुत्र औरंगजेब खान, नगर क्षेत्र के रानीपुरवा जानकीनगर निवासी कृष्ण कुमार शाहू पुत्र रामशंकर शाहू, महराजगंज रोड करबला निवासी महेश पुत्र स्व शिवशंकर चौहान और वजीरगंज थाना क्षेत्र के चडौवा के मजरे भगाही गांव निवासी समर उर्फ बिक्कू सिंह पुत्र स्व• सियाराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का है अपराधिक इतिहास
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का अपना आपराधिक इतिहास है, आरोपी समर बहादुर सिंह उर्फ बिक्कू सिंह के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थाना में दर्जन भर से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ