Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...भक्तिमय योग शिविर का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 दिसंबर को गैसड़ी विधानसभा के अंर्तगत आनन्द मार्ग स्कूल आनन्द ज्योति जरवा में वैज्ञानिक सिद्धांतो पर आधारित भक्तिमय योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 58 लोकसभा श्रावस्ती भाजपा से संभावित प्रत्याशी जनार्दन प्रसाद पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर ग्लोबल गुरुकुल सचिव आनन्द मार्ग आचार्य रामानगनंद अवधूत, कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे आचार्य मेघदीपानंद अवधूत, सुभाचिता अवधूत होनकोंग सेक्टर, विश्वक ब्रह्मचारी धर्मनगर गुजरात, सत्यरूप ब्रह्मचारी हेक्टर जरवा, अवधुतिका सुनीति आचार्या दिल्ली, अवधूतिका आराध्या आचार्या दिल्ली, अवधुतिका नम्रता आचार्या अयोध्या धाम सहित कई अन्य संतो का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया ।


शिविर में दर्जनो विद्यालयों से आए हजारों छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे