Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खमरिया के लुधौनी में लगी आग,चार घर जलकर हुए राख,हजारों का हुआ नुकसान



लेखपाल ने आंकलन कर पीड़ितों को जल्द ही सहायता राशि देने का दिया अस्वासन

कमलेश

खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र के लुधौनी गांव में सोमवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार घर जलकर राख बन गए। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचे लेखपाल ने पीड़ितों के नुकसान आंकलन कर जल्द ही तहसील से मदद दिलवाने का अस्वासन दिया है।खमरिया क्षेत्र के लुधौनी गांव में सोमवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से रामलखन के घर से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर रानी देवी पत्नी दिनेश,मनसा देवी पत्नी संजय बबलू पुत्र बैजनाथ व रामलखन पुत्र पैकरमा के घर को राख का ढेर बना दिया। ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते उससे पहले ही घरों में रखा हजारों का सामान जल गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचे हल्का लेखपाल कैलाश वर्मा ने पीड़ितों के नुकसान का आंकलन कर सभी को जल्द ही सरकारी सहायता राशि दिलवाने के अस्वासन दिया है। वही ग्राम प्रधान पति दीपक यादव ने फौरी तौर पर सभी के खाने पीने की व्यवस्था कर हरसंभव मदद की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे