Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस की बाइक चोरी होने के पांच दिनों बाद भी नही हो सका खुलासा, बाइक के गायब होने का सिलसिला जारी



गोंडा: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोर फिर सक्रिय हो गए हैं, अब आलम यह हो गया है कि चोर आम लोगों के साथ पुलिस के बाइक को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में महज एक सप्ताह के भीतर चोरों ने दूसरी बाइक को निशाना बनाते हुए पुलिस के बाइक को ही उड़ा लिया। मामले में पुलिस ने सिपाही के बाइक की चोरी की रिपोर्ट तो तत्काल दर्ज कर ली, लेकिन दूसरे पीड़ित का मामला दर्ज करने में दस दिन लगा दिया। जिससे पुलिस का सौतेला रवैया भी उजागर हुआ है। यही नहीं बीते पांच दिनों में पुलिस अभी तक अपने ही सिपाही की बाइक नही खोज सकी है।

 बता दें कि मनकापुर डायल 112 में तैनात सिपाही की बाइक उसके अस्थाई निवास से रात में गायब हो गई, सुबह ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। लेकिन अपने रिश्तेदार की गाड़ी लेकर निमंत्रण में गए युवक की बाइक गायब होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में दस दिन लगा दिया। जिससे प्राथमिकी दर्ज करने में मनकापुर पुलिस का दोहरा नजरिया दिखाई देता है।

पहली घटना

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कूड़ासन के रहने वाले गुड्डू यादव पुत्र आदित्य यादव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 27 नवंबर को वह अपने बहनोई तरबगंज थाना क्षेत्र के गिरधरपुर सिंह चंदा गांव निवासी बलराम यादव पुत्र रामचंद्र यादव की हीरो होंडा स्प्लेंडर काले रंग की बाइक लेकर कूड़ासन में ही निमंत्रण खाने के लिए जगराम वर्मा पुत्र राम आधार वर्मा के यहां गया हुआ था। भोजन करके वापस आया तो जहां मोटरसाइकिल खड़ी की थी वहां वापस नहीं मिली। काफी खोजबीन के उपरांत भी गाड़ी का पता नहीं चल सका। मामले में पीड़ित ने 28 नवंबर को पुलिस को लिखित सूचना दे दिया लेकिन पुलिस तब से पीड़ित के बाइक के गायब होने में झोल करती रही। बाइक गायब होने के 10 दिन बाद 7 दिसंबर को अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

दूसरी घटना

दूसरी घटना मनकापुर कोतवाली नगर क्षेत्र से जुड़ी हुई है। मनकापुर डायल 112 पीआरबी 088 पर तैनात कांस्टेबल मुनीब चौहान मनकापुर कस्बे में किराए के मकान में अस्थाई निवास करता है। दो-तीन दिसंबर की रात सिपाही की सफेद रंग की अपाचे बाइक चोर लेकर नौ दो ग्यारह हो गए थे, मामले में पुलिस ने 3 दिसंबर को ही तत्परता दिखाते हुए तत्काल अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

बोले कोतवाल

प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने दूरभाष पर बताया कि अभी तक सिपाही की गाड़ी रिकवर नही हो पाई, सिपाही हमारे परिवार का है। लगातार प्रयास जारी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे