Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज में सालाना फातिहा का हुआ आयोजन

 


ओपी तिवारी 

करनैलगंज (गोंडा)।हर साल की तरह इस साल भी बुधवार की रात्रि मोहम्मद जकीउल्लाह शाह डॉक्टर मोहम्मद सलमान के आवास ग्राम जहाँगीरवा के मजरा लोहारनपुरवा में हज़रत कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा जी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना फातिहा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि अनवारुल हक शाह पप्पू मियां सज्जादा नशीन दरगाह बाबा शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह रहे। कार्यक्रम का आरंभ तिलावते कुरआन से हुआ । उसके बाद अन्य तमाम नात ख़्वानो ने नात व मनकबत पढ़ी। हाफिज मुइनुद्दीन ने तकरीर करते हुए बुजुर्गों के वाक्यात बयान किये। मध्य रात्रि से सूफियाना कव्वाली का दौर शुरू हुआ जहां गोंडा से आये हुए दो कव्वालों ने पूरी रात्रि कव्वाली सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा। कार्यक्रम के अंत में दुनिया में चैन के लिये दुआ की गई। इस मौके पर लल्लू मियाँ, गुड्डू मियाँ, शानू मियाँ ,गुलज़ार मियाँ,मोलवी शमसुद्दीन,मोलवी हनीफ,जमील अहमद,मोहम्मद जीलानी,जमाल अहमद,प्रधान ढेमा जाहिद हुसैन,अजीज अहमद,हकीम अहमद,नसीम रोशन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे