Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी सिर चढ़कर बोला प्रमोद तिवारी व मोना के करिश्माई नेतृत्व का जादू



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा मे बड़े पैमाने पर दिखे जनसमर्थन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यात्रा की सफलता पर उत्साहित देखा जा रहा है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के आहवान पर सोमवार को लालगंज में भारत जोडो यात्रा में भारी भीड़ जुटी देखी गयी। वहीं धधुआ गाजन से इंदिरा चौक तथा घुइसरनाथ रोड और अमावां तथा सांगीपुर एवं अठेहा मोड से देवरी तक राहुल की न्याय यात्रा में महिलाओं व युवाओं के साथ ग्रामीणों को चौक से लेकर सड़क के किनारों पर बडे जमावड़े में देखा गया। धधुआ गाजन सीमा से बाइकर्स युवाओं का उत्साह देवरी तक यात्रा में बना दिखा। चौक पर राहुल गांधी के स्वागत में इस कदर भीड उमडी कि राहुल गांधी ने आधे घण्टे से अधिक भाषण देकर लोगों के भारी उत्साह व जोश को बढ़ा दिया। राहुल गांधी का प्रतापगढ़ की न्याय यात्रा में लालगंज में हुए राहुल गांधी के भाषण को लेकर पार्टी के वरिष्ठ कददावर नेता प्रमोद तिवारी की दस जनपथ में मजबूत सियासी वर्चस्व की भी लोगों के जुबान पर चर्चा भी छायी देखी जा रही है। वहीं खुद प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना लालगंज में चारों तरफ से उमडे जनसैलाब को देख गदगद चिर परिचित मुस्कुराहट में देखे गये। क्षेत्रीय लोग तथा पार्टी कार्यकर्ता न्याय यात्रा मे राहुल गांधी के साथ उनके अगल बगल आराधना मिश्रा मोना तथा प्रमोद तिवारी को खुली जीप पर देखकर और उत्साहित हुए दिख रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से क्षेत्र के लोगों के प्रति भावुक आभार भी जताया। वहीं कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के जमावडे में यह उत्साहित चर्चा देखी गयी कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा ने भी इंदिरा चौक पर सफलता की नजीर पेश की है। रामपुर खास में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रही हो या फिर प्रियंका गांधी की जनसभा सबमें भीड़ का उत्साह पार्टी के बडे नेताओं को भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना की क्षेत्र में मजबूत पकड़ का एहसास भी करा गया है। लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, दृगपाल यादव, डा. अमिताभ शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, भुवनेश्वर शुक्ल, लालजी यादव, महमूद आलम, छोटे लाल सरोज, विन्देश्वरी पटेल, रामबोध शुक्ला ने भी कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ क्षेत्रीय लोगों की यात्रा में जोरदार भागीदारी को यादगार करार दिया। मंगलवार को लालगंज क्षेत्र में तहसील तथा हाट बाजार व गांवों में भी राहुल गांधी के क्षेत्रीय कार्यक्रम में दिखी प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना की जनप्रिय छवि को लेकर सराहना भी खुलकर होती दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे