जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जानकारी के अनुसार 8 मार्च को सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी मे कमांडेंट एल पी उपाध्याय के दिशा निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । इस दौरान वाहिनी में उपस्थित सभी महिला कार्मिकों का निबंध प्रतियोगिता कराया गया और लिंग सांवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कविता त्रिपाठी बालकल्याण समिति सदस्य बलरामपुर के द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया गया । कार्यशाला समापन के पश्चात निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आरक्षी महिला कार्मिकों को कमांडेंट द्वारा उत्साह वर्धन हेतु पुरुस्कृत किया गया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ