Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विकसित भारत के निर्माण के लिए ज्ञान से परिपूर्ण पीढ़ी तैयार करें : प्रमोद तिवारी



अभय शुक्ला 

लालगंज-प्रतापगढ़। रसूलपुर नौदिया क्षेत्र में स्थित सम्यक ग्लोबल एकेडमी के संस्थापना महोत्सव में मेधावियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। छात्र अनुरोग, खुशी सरोज, प्रवीण पाण्डेय, अनस पाण्डेय, और महर्षि सरोज ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान की प्रस्तुति दी। उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा की मजबूती से ही हम विकसित भारत के लिए एक सशक्त और ज्ञान से परिपूर्ण पीढ़ी को तैयार कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को मजबूत बनाने के लिए स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कई विभूतियों को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे