पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस ने मारपीट के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
4 मार्च 2024 को, वादी राममूरत पुत्र डेवन, ग्राम नई बस्ती इमिलिया महेवा गोपाल, थाना मोतीगंज, जनपद गोण्डा ने थाना मोतीगंज में सूचना दी कि जमीनी विवाद के चलते विपक्षी निब्बू लाल, जीवनलाल, सूरज और प्रेमलाल ने उन्हें गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस कार्रवाई:
तहरीर के आधार पर थाना मोतीगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान, दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्तों जीवन लाल और सूरज को मंगलवार को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ