Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:सड़क पर प्राचार्य का शव रखकर छात्रों व ग्रामीणों ने मसकनवा बभनान मार्ग किया जाम


                            वीडियो

गोंडा:छपिया थाना क्षेत्र में स्कूल प्राचार्य के सिर में सोते समय गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में मंगलवार के सुबह छात्रों का गुस्सा देखने को मिला है। छात्रों व ग्रामीणों ने फूलपुर गांव के पास छपिया बभनान मार्ग को जाम करके पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत छपिया थाना क्षेत्र के सिसहनी में संचालित सीडी यादव इंटर कॉलेज के प्राचार्य बभनान चौकी क्षेत्र के फूलपुर गांव के रहने वाले, 32 वर्षीय दिनेश कुमार रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने मामा के घर, छपिया थाना क्षेत्र के चांदारत्ती गांव आए हुए थे। इसी दौरान सिसहनी के रहने वाले आरोपी अजय वर्मा पुत्र जोखू वर्मा व रज सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह ने प्राचार्य के कनपटी पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्राचार्य के अगल-बगल में सो रहे मृतक के ममेरे भाई व परिजन प्राचार्य को इलाज के लिए गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मामले में मृतक के मामा के शिकायती पत्र पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन एक आरोपी पुलिस के पहुंच से दूर है। प्राचार्य की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना से विद्यालय के छात्रों में आक्रोश फैल गया। दूसरे हत्या आरोपी की गिरफ्तारी व प्राचार्य के हत्या के खुलासे की मांग को लेकर छात्रों व ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए छपिया थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के पास प्राचार्य का शव सड़क पर रखकर मसकनवा बभनान मार्ग को जाम कर दिया। छात्र हाथ में तख्ती व बैनर लेकर सड़क पर उतर आए। छात्र पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाते हुए प्राचार्य को न्याय दिलाने की मांग करने लगे। छात्रों के हाथ में मौजूद बैनर में लिखा गया था कि दिनेश सर को क्यों मारा? Principal murder ! क्या बेटियों की सुरक्षा करना अपराध है? Justice for murder Dinesh sir, बताया जाता है कि छात्राओं पर अभद्र कमेंट को लेकर प्रिंसिपल द्वारा रोका गया था, इसी कारण से आरोपियों ने प्राचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मार्ग के जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर छपिया थाना और खोडारे थाना की पुलिस बल मौजूद है।

वही इस बाबत छपिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि लोग शिक्षक की हत्या को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किए हैं। प्रदर्शन करने वाले लोगों के तरफ से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे