Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भगवान भोलेनाथ के जयकारो से गूँज उठा मन्दिर परिसर, जलाभिषेक के लिए लगी रही लंबी कतारें



 रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के शिव मन्दिरो में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही लाईन लग गई और भक्त गण अपनी अपनी बारी से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते रहे व जयकारो से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।

बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के सभी शिव मन्दिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह 4बजे से ही लाईन लगनी शुरू हो गई जो दोपहर दो बजे तक लगी रही मन्दिर में आये हुए सभी शिवभक्त भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना करते हुए जलाभिषेक करते रहे व जयकारो से मन्दिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।

आपको बतादे की तरबगंज थाने से मात्र 100मी की दूरी पर तरबगंज नबाबगंज हाईवेरोड के बगल स्थित सिद्धपीठ श्रीकामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर है जहाँ महाशिवरात्रि के अवसर पर परिसर में सुबह 4बजे से ही श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो दिन मे दो बजे तक कायम रही मन्दिर पहुँचे श्रद्धालुओ ने लाइन में लगकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामना करते हुए प्रार्थना की भगवान भोलेनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालुओ ने मंदिर परिसर में ही माँ दुर्गा अष्टभुजाओ के साथ महिषासुर का बध करते हुए विराजमान है उनका दर्शन किया व माँ से प्रार्थना की उसके बाद बीरो के बीर भगवान महावीर जो पंचमुखो के साथ विराजमान है और कलयुग के प्रत्यक्ष देवता है उनका दर्शन किया और भगवान महावीर से प्रार्थना कर सुख व शान्ति का आशीर्वाद माँगा। 

पूरे दिन मन्दिर परिसर में घन्टे की धुन के साथ जयकारा हो रहा था और मन्दिर प्रबंधक की तरफ से प्रसाद बितरण किया जारहा था सभी श्रद्धालुओ ने दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण किया यही नही मन्दिर परिसर में ही बाजार लगी हुई थी जहाँ लोग खरीददारी कर रहे थे।

भगवान भोलेनाथ के मंदिर में सोमवार, मंगलवार को बराबर मेला लगता है और महाशिवरात्रि, कजरीतीज के अवसर पर भारी भीड़ होती है।जहाँ सुरक्षा के लिए ब्यापक प्रबंध किए जाते है।इस मंदिर में मान्यता है की जो सच्चे दिल से भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है।

मन्दिर प्रबंधक/सर्वराकार पं लक्ष्मीनारायण पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय ने बताया की मंदिर लगभग 50वर्ष पूर्व बनवाया गया था जहाँ श्रद्धालुओ के लिए पीने का शुद्ध  पानी, उपलब्ध है और शुलभ शौचालय की भी व्यवस्था है दूर से आने वाले श्रद्धालुओ के रहने व खाने की भी व्यवस्था उपलब्ध है यहाँ कोई कमी नही है भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा मन्दिर में बनी रहती है श्रद्धालुओ को कोई परेशानी ना हो इसलिए सारी व्यवस्थाए की गई है और मेले मे सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस के साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी रहते है जो मेले मे घूमते रहते है जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे