कमलेश
धौरहरा खीरी। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर अलग अलग आयोजित कार्यक्रमों में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के समस्त सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों मे भी बाबा साहेब डॉ.भीम राव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई जिसमें तहसील धौरहरा के सभागार मे एसडीएम राजेश कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार ने डॉ.भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान निर्माता ने समाज को मुख्य धारा में जोड़ा। संविधान निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डॉ. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताये रास्ते पर चल कर समाज का निर्माण करें और समाज को आगे बढ़ाएं। आज के इस पावन और पुनीत मौके पर उन्हें स्मरण करने से मन प्रफुल्लित हो उठता है। इस दौरान एसडीएम न्यायिक शशिकांत मणि,तहसीलदार आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार यादव सहित राजस्व कर्मचारी व लेखपाल मौजूद रहे। वही दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की धौरहरा नगर इकाई ने बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित उनकी जयंती मनाई और उनके जीवन पर प्रकाश डालकर उनकी याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया। इस दौरान धनंजय मिश्रा,शिवम शुक्ला, रवि अवस्थी, अभिमन्यु शुक्ला ,योगेंद्र मिश्रा,सोनू मिश्रा,मानवेंद्र मिश्रा ,अरुण अवस्थी,अमन मिश्रा मंगल पाठक,शौर्य सिंह ,जितेंद्र मिश्रा ,ज्ञानी मिश्रा,प्रांशु मिश्रा,विकास अवस्थी,विशेष अवस्थी,अर्पित शुक्ला,गौरव निगम,अमन निगम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ