Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आग में डेढ़ दर्जन घर जले,एक गाय, बाइक समेत लाखों की गृहस्थी जलकर राख के ढेर में तब्दील



घंटों बाद भी नही पहुचीं फायर ब्रिगेड,लेखपाल कानूनगो ने हुए नुकसान का आंकलन किया शुरू

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिदनिया गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर चंद मिनटों में ही डेढ़ दर्जन घरों को आग के गोले में तब्दील कर दिया। इस बीच लोग अपने परिवार के सदस्यों को ही किसी तरह घरों से निकालकर दूर ले जा पाए तबतक घरों में रखा आनाज, नकदी जेवर समेत लाखों की गृहस्थी जलकर राख के ढेर में बदल गई। इस दौरान एक गाय की जलकर दर्दनाक मौत हो गई वही एक बाइक भी जलकर नष्ट हो गई।

जिसकी सूचना पाकर घंटो बाद मौके पर पहुचीं फायर ब्रिगेड ने आग के ढेरों को बुझाया वही लेखपाल ने पीड़ितों के हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द सरकारी मदद उपलब्ध करवाने का अस्वासन दिया है।

गुरुवार को चल रही तेज लू के बीच मिदनिया गांव में उत्तम के घर के पास अचानक आग लग गई जो चंद पलों में ही विकराल रूप धारण कर देखते ही देखते उत्तम,फूलमती,रामदयाल,कोमल,रामनाथ,उमाशंकर,सुंदरलाल,श्यामबिहारी,कमलेश,मायादेवी,सत्यनरायण,सालिकराम रामखेलावन आदि के घरों को जलाकर राख का ढेर बना दिया। इस दौरान लोग किसी तरह स्वयं को ही बचाने में कामयाब रहे। वही सूचना मिलने के घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुच सकी जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है।

तीस हजार की नकदी समेत बाइक गाय समेत लाखों की गृहस्थी जली

अचानक लगी आग में उमाशंकर के घर मे रखे 30,000 रुपये नकद जल गए वही सत्यनरायन के घर मे खड़ी बाइक जलकर आग का गोला बन गई। यही नहीं इस अग्निकांड में सालिक राम के घर के बाहर बँधी एक गाय की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान आग की लपटों ने चंद पलो में लोगों के घरों में रखी लाखों की गृहस्थी जलाकर सभी को खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुचे लेखपाल व नायब कानूनगो ने पीड़ितों के नुकसान का आंकलन कर जल्द ही सरकारी मदद दिलवाने के अस्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे