Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:मनचलों ने डबल डेकर बस में मचाया उत्पात, ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर को पीट-पीट कर किया लहूलुहान



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) जनपद अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के श्री किशुनपुरवा निवासी महेश कुमार वर्मा ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह डबल डेकर बस का ड्राइवर है जोकि बभनान से दिल्ली तक आती-जाती है । रविवार को वह बभनान से बस में सवारी बैठा कर दिल्ली जा रहा था कि अयोध्या - गोंडा राज्यमार्ग पर नवाबगंज कस्बे के पडाव मोहल्ले में एसएमआई इंटर कालेज के सामने करीब 03 बजे बजे कस्बे के चांईटोला मोहल्ला निवासी अल्ताफ शेख एक दर्जन अन्य लडकों के साथ बस को जबरन रोक लिया।वह और उसके साथी बस में चढ़ डंडा तथा लोहे के राड से मुझे मारने लगे, बीच बचाव करने आए बस के कंडक्टर विजय पांडेय अगयामाफी थाना छपिया तथा हेल्पर आनंद निषाद निवासी अल्लीपुर बाजार थाना खोड़ारे को भी राड तथा डंडों से मारा पीटा, जिससे तीनों लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि मार-पीट के दौरान रूपयों से भरा बैग गिर गया । जिसमें 92500 रूपया रखा था।काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिल पाया है।

छेड़छाखानी का विरोध पडा मंहगा 

बस चालक महेश वर्मा ने बताया कि वह बीते शुक्रवार को दिल्ली से बस को लेकर आ रहा था जिसमें अल्ताफ शेख भी सवार थे। रास्ते में मनचले अल्ताफ शेख ने बस में बैठी एक लड़की के साथ नोयडा में छेड़छाड़ शुरु कर दी । युवती के विरोध करने पर हम लोगों ने भी अल्ताफ शेख को छेड़खानी करने से मना किया और उसका किराया वापस कर उसे बस से नीचे उतार दिया था।उस समय उन्होंने नवाबगंज में देख लेने की धमकी दी था। बेइज्जती से तिलमिलाए मनचले एवं मनबढ युवक अल्ताफ ने रविवार को अपने दर्जन भर अन्य साथियों के साथ दिन-दहाड़े बस रोकवा कर हमला बोल दिया।

बोले इस्पेक्टर 

नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मारपीट हुई है, रूपयों से संबंधित आरोप गलत है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे