Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर झिलाही मार्ग पर हुआ हादसा, बाइक सवार युवक गंभीर, लखनऊ रेफर



इमरान 

गोंडा: बीती रात मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर झिलाही मार्ग पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के रात लगभग 10:00 बजे बाइक पर सवार होकर मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोहांस गांव का रहने वाला 30 वर्षीय पुरुषोत्तम शर्मा पुत्र रघुवर दयाल शर्मा मनकापुर के तरफ से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग से झिलाही के तरफ महज 500 मी दूर चलने पर भिटौरा गांव के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही मौके पर राहगीरों ने डायल 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल बाइक सवार को गंभीर दशा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।

तेरहवीं भोज से लौटने के दौरान हुआ हादसा 

बताया जाता है कि पुरुषोत्तम बाइक से सवार होकर शाम के 7:00 बजे अपने घर से अपने पिता के ननिहाल मनकापुर के बुकनापुर गांव में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। जहां से वापस लौटने के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

लखनऊ रेफर

पुरुषोत्तम के पड़ोसी रवि सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल को जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां निजी चिकित्सालय में इलाज जारी है। 

महाराष्ट्र में है परिजन

बताया जाता है कि घायल युवक के माता-पिता परिवार के अन्य सदस्यों सहित महाराष्ट्र में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं। पुरुषोत्तम घर पर अकेले रहता था। 

बोले इंस्पेक्टर 

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे