Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ट्रेन पर सवार होते समय पैर फिसलने श्रद्धालु की मौत



 खुर्शीद खान                    

सुलतानपुर।राजस्थान से अयोध्या दर्शन के लिए आया एक श्रद्धालु ट्रेन पर चढ़ते समय फिसलकर पटरी पर आ गया। उसे जीआरपी व श्रद्धालु के साथी राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पति की मौत पर पत्नी का प्लेटफार्म के ऊपर रो-रोकर बुरा हाल देखा गया। जीआरपी ने शव का पंचायत नामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के मुताबिक पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को राजस्थान के दस श्रद्धालु सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। इनमें पांच पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। सभी अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। यहां से अयोध्या जाने के लिए सभी को ट्रेन पकड़ना था। इसी दौरान छत्रपति साहूजी महाराज टर्मिनल से छपरा के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म एक पर आ गई।जानकारी के आभाव में श्रद्धालुओ में से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी श्यामसुंदर काबरा (70) ट्रेन पर चढ़ने लगे। एकाएक उनका पैर फिसल गया और वे सीधे पटरी के नीचे चले गए। ट्रेन पार हुई और लोग राहत व बचाव के लिए पहुंचे। जीआरपी टीम ने तत्काल चिकित्सको को बुलाया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले चलने को बोला। यहां चिकित्सको की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे