Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाथरूम में कैमरा देखकर छात्राओं ने काटा हंगामा, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस



उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है यहां संचालित एक निजी विद्यालय में नाबालिग छात्र ने बाथरूम के दीवार पर कैमरा लगाकर उसके संपर्क को अपने मोबाइल में ले लिया। कैमरे पर छात्राओं की नजर गई तो हंगामा शुरू हो गया, मामले में आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मामला जिले के रॉबर्ट गंज थाना कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव से जुड़ा हुआ है। यहां संचालित निजी इंटर कॉलेज के बाथरूम के द्वार पर नाबालिग छात्र ने कैमरा लगा दिया। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। छात्राओं ने मामले में शिक्षकों से शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद नाबालिग आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।

हुआ हंगामा:शनिवार को छात्राएं बाथरूम में गई तो उनकी नजर दीवाल पर पड़ी, जहां उन्होंने कैमरा देख लिया। यह बात विद्यालय के सभी छात्राओं में फैल गई, उन्होंने विद्यालय के शिक्षक से मामले की शिकायत करते हुए जमकर हंगामा काटा। मामले में हंगामा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। 

आश्वासन के बाद शांत हुई छात्राएं: मामले में शिक्षकों के आश्वासन के बाद छात्राएं शांत हो गई, उधर विद्यालय में हो रहे हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। मौके पर परिजनों को भी बुलाया गया।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद छात्राएं शांत हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

बोले एएसपी: वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज इलाके में संचालित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव इंटर कॉलेज के बाथरूम में एक नाबालिक लड़के के द्वारा कैमरा लगाने का प्रकरण संज्ञान में आया है। बाथरूम के दीवार पर एक नाबालिग लड़के ने कैमरा लगा दिया था। जिसका कनेक्शन उसने अपने मोबाइल में ले लिया था। विद्यालय की छात्राओं ने उसे देख लिया। मामले में शिकायत पत्र लेकर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे