Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गंजे हो चुके लोगों के सिर में काले घने बाल उगाने वाले तीन गिरफ्तार



खूबसूरत दिखने के लिए हर किसी की हसरत होती है, उम्र के किसी भी अवस्था में लंबे और घने काले रंग के बालों की नजाकत ही अलग होती है। ऐसे में अगर कोई घर के आसपास ही कम से कम दामों में दवा देकर ऊसर हो चुके सिर के जमीन पर बहार लाने का दावा कर दे तो, कौन होगा जो इस मौके का फायदा नहीं उठाना चाहेगा। लेकिन ऐसा करना एक शख्स को भारी पड़ गया। मामले में दवा बेचने वाले तीन युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल रवाना कर दिया है। 

बता दे कि झड़ते हुए बालों और गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए तमाम प्रकार के लुभावने बातों को बता कर नीम हकीम दवा बेचकर निकल जाते हैं, यूपी के मेरठ जिले में नीम हकीम से दवा लेने के बाद युवक को समस्या उत्पन्न हो गई। जिसके बाद युवक ने स्थानीय पुलिस में शिकायत कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

कैंप लगाकर बेचते हैं दवा: बताया जाता है कि नीम हकीम की दुकान चलाने वाले दुकानदार अलग-अलग राज्यों का नाम लेते हुए अलग-अलग स्थान पर कैंप लगाकर दवा बेचते हुए अक्सर दिखाई पड़ जाते हैं, यह लोग कुछ दिन एक स्थान पर दवा बेचने के बाद दूसरे स्थान के लिए रवाना हो जाते हैं। ऐसे में उनकी दवा खरीदने के बाद फायदा या नुकसान होने से संबंधित जवाबदेही से वे बच निकलते हैं।

दवा लगवाने पर हुई एलर्जी: शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह गंजेपन से निजात पाने के लिए सिर में दवा लगवाया था। दवा लगवाते ही उसके सिर में एलर्जी व खुजली होने लगी। दवा बेचने वालों ने उसके साथ धोखाधड़ी किया है।

पीड़ित का आरोप: मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव पुत्र जलील अहमद ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि बिजनौर जिले के रहने वाले सलमान अपनी टीम के साथ हाजी शौकत के फार्म हाउस में गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने की दवा लगता है। साथ में एक तेल भी लगाता है। जिसको लगाने के बाद सिर में एलर्जी और खुजली होने लगी। दवा बेचने वाला बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी करके रुपए कमा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे