उत्तर प्रदेश के बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद लेखपाल संघ ने हंगामा खड़ा कर दिया। लेखपाल संघ के लोग कोतवाली पहुंच गए, जहां एंटी करप्शन टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद लेखपाल संघ ने आदर्श कोतवाली के मुख्य द्वार पर बैठकर प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम की जांच और निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। आरोप है कि एंटी करप्शन टीम के द्वारा लेखपाल की फर्जी गिरफ्तारी की गई है। हालांकि इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है।
50 हजार रुपए रिश्वत की मांग: दरअसल शिकायतकर्ता किसान के जमीन का वसीयतनामा होना था, जिसके लिए खर्च बताते हुए लेखपाल वेद प्रकाश दुबे ने 50 हजार रुपए का खर्च बताया था, विनोद ने 20 हजार रुपए दे दिया था, शेष रुपए बाद में देने की बात कही थी। इधर लेखपाल रिश्वत के बकाया रकम की प्राप्ति के लिए फोन करके किसान पर दबाव बना रहे थे, तब किसान ने आज गुरुवार को रुपए देने के लिए लेखपाल से समय मांग लिया था, इसके बाद किसान ने एंटी करप्शन टीम से मिलकर रिश्वत लेने की सूचना दे दी।
रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार: लेखपाल से तय समय के मुताबिक किसान रिश्वत की रकम देने के लिए सदर तहसील पहुंचा था, उधर विजिलेंस टीम भी आरोपी लेखपाल के गिरफ्तारी के लिए तहसील में मुस्तैद थी, दोपहर पूर्व लगभग 11:30 बजे शिकायतकर्ता ने लेखपाल को रिश्वत का दस हजार रुपया थमाया, तुरंत ही एंटी करप्शन टीम सामने खड़ी हो गई। आरोपी लेखपाल को अपनी गाड़ी में बैठा करके कोतवाली पहुंच गई।
![]() |
लेखपाल संघ का प्रदर्शन |
लेखपाल संघ ने दिया धरना: लेखपाल के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही संघ के लोग कोतवाली पहुंच गए, मुख्य द्वार पर बैठकर नारेबाजी करते हुए एंटी करप्शन टीम के कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करने लगे। मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है, इस बाबत कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लेखपाल से पूछता जारी: बताया जाता है कि लेखपाल वेद प्रकाश दुबे बहादुरपुर विकासखंड के आ गई भगाड़ ग्राम पंचायत में तैनात थे।लेखपाल को लेकर आदर्श कोतवाली पहुंची एंटी करप्शन टीम पूछताछ के उपरांत कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ