Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शादी पार्टी में घुस गया तेंदुआ, वन विभाग की रेस्क्यू टीम के दरोगा को किया घायल, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग



उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शादी समारोह के दौरान बिन बुलाए मेहमान की तरह एक तेंदुआ पहुंच गया, जिससे शादी में खलल पड़ गया। लोग अपने बचत के चक्कर में इधर-उधर भागने लगे। महज कुछ ही देर के अंतराल में मैरिज हॉल खाली करा लिया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, तेंदुआ को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात लखनऊ के पारा इलाके के बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एम एम लॉन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था, इसी दौरान मैरिज हॉल में एक तेंदुआ दिखाई पड़ा। तेंदुआ को देखते ही मेहमानों में हड़कंप मच गया। सभी अपनी जान बचाने के फिराक में भागने लगे। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। लेकिन उन्हें भी तेंदुआ के हमले का शिकार होना पड़ा।

छत पर दिखा तेंदुआ: मेहमान जब नाश्ता कर रहे थे तभी टेंट के पीछे से तेंदुआ मेहमानों के बीच आ धमका, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोग थाली प्लेट छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे तेंदुआ भाग कर सीढ़ियों से होते हुए छत पर पहुंच गया, तेंदुआ के छत पर पहुंचते ही पूरा मैरिज हाल खाली करा लिया गया।

वन विभाग की टीम पर हमला: मामले में वन विभाग को अवगत कराया गया, सूचना पाते हैं वन विभाग टीम मौके पर पहुंच गई, तेंदुआ को खोजने के लिए वन विभाग की टीम सीढ़ियों से होते हुए छत पर जा रही थी, उधर तेंदुआ भी सीढ़ी से होते हुए छत से नीचे उतर रहा था, सीढ़ी पर ही वन टीम का तेंदुआ से सामना हो गया, तेंदुआ को वन दरोगा मुकद्दर अली ने रोकने की कोशिश की जिससे तेंदुआ ने वन दरोगा पर हमला कर दिया। वन दरोगा के बाएं हाथ का पंजा घायल हो गया। आइए वीडियो देखते है👇



ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास: तेंदुआ के हमला करते ही वन टीम में उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए फायर किया, लेकिन पहला फायर असफल रहा, लेकिन फायर होते ही तेंदुआ वन विभाग की टीम से कुछ कदम वापस चला गया। लेकिन, वन विभाग की टीम के वापस लौटते ही तेंदुए ने फिर हमला बोल दिया। आगे का रास्ता बंद व टीम के मौजूद होने के कारण फिर वापस लौट गया। वन विभाग की टीम से तेंदुआ इसी तरह घंटों तक आंख में मिचौली खेलता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज गन से फायर करके तेंदुआ को काबू किया जा सका। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे