Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑन लाइन प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन रहा ।



अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड फाउंडेशन एवं इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया द्वारा ऑन लाइन मोड में आयोजित गणित, विज्ञान, इंग्लिश, कंप्यूटर और कॉमर्स विषय की दक्षता प्रतियोगिता नवंबर एवं दिसंबर माह में आयोजित की। प्रतियोगिता में नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने मंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा का कमाल प्रदर्शन करते हुए कई टाइटल जीत लिए।


मंडल स्तर पर विजेता रहे क्लास (3, थर्ड ) के लहर अग्रवाल, जिन्होंने कंप्यूटर विषय को चुना और 87.88 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर पहुंचे। इनके साथ अयान मकंदर क्लास 5 भी मंडल स्तर पर कंप्यूटर विषय के साथ विजेता घोषित किए गए और विजेता ट्रॉफी पाकर अपने टीचर्स का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा सिल्वर मेडल विजेता विद्यार्थियों में यशस्वी दुबे, आश्वी समृद्धि, ओजल अग्रवाल, साक्षी चौहान, युवान कश्यप, सभी क्लास 2(सेकंड) और कंप्यूटर विषय की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पाया । इसी के साथ क्लास 5 की लवलीन कौर ने इंग्लिश विषय की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और इनको भी द्वितीय पुरस्कार सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान और ब्रॉन्ज मेडल कंप्यूटर विषय की ही प्रतियोगिता में आनाया अरुण, एरीना अंसारी, जहरा खान, तेजस झा क्लास 3 को प्राप्त हुआ। ब्रॉन्ज मेडल और तृतीय स्थान (गणित विषय) की परीक्षा में प्रतिभाग कर क्लास 7 की सय्यद मुबशाहराह ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ।


साइंस विषय की प्रतियोग में ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट क्लास 1 से अहमद हुसैन, अन्वी सोनी, अजिक्य सोनी, क्लास 2 से अनुराग पांडे, क्लास 4 से
आदवीक श्रीवास्तव, अक्षिता श्रीवास्तव
ने अपने नाम किया । प्रतियोगिता की विशेषता यह थी कि इसमें भाग लेने के लिए ऑन लाइन परीक्षा पैटर्न की समझ होने चाहिए। ये परीक्षा वेब कैमरा ऑन करने के बाद कैमरे के सामने बैठकर ही लिखना और सबमिट करना था। बच्चों ने इसे समझा और बखूबी इसमें भागीदारी ही नहीं की बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्राइज भी जीत लिए। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने पूरी तैयारी के साथ भाग लिया। कंप्यूटर शिक्षक और शिक्षिका अंशुल पॉल और रश्मि तिवारी ने इंचार्ज के रूप इनकी तैयारी कराई। विद्यालय के प्रधानाचार्य एम ए रूमी ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की तथा उन्हें आगे भी ऐसे मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इन सबका सम्मान समारोह सुबह विशेष सभा में किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका आकांशा मिश्रा ने किया और संगीत सरदार गुरमीत ने दिया। ट्रॉफी का वितरण कॉर्डिनेटर राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन व संगीता सरकार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे