Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...महाविद्यालयों के बीच टेक्निकल हस्तानांतरण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज तथा एलबीएस डिग्री कॉलेज गोंडा के बीच तकनीकी हस्तानांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।



एमएलके पीजी कॉलेज और एलबीएस डिग्री कॉलेज, गोण्डा के बीच तकनीकी हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । दोनों महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के बीच एक तकनीकी हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने गोण्डा से पधारे सभी संकाय सदस्यों, छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मो अकमल ने जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस व माइक्रोटोम पर एक विस्तृत और ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय ने की । उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस तरह के कार्यक्रम छात्र छात्राओं के ज्ञान वर्धन में मील का पत्थर साबित होंगे । मंच का संचालन डॉ. शिव महेन्द्र सिंह ने अत्यंत कुशलता और सफलतापूर्वक किया। विभागाध्यक्ष डॉ रेखा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । तकनीकी सत्र के उपरांत दोनों महाविद्यालयों के पीजी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए जरवा फोरेस्ट रेंज के भ्रमण पर ले जाया गया। वहां उन्होंने आनन्दमार्गी संस्था द्वारा संचालित इंटर कॉलेज, योग एवं ध्यान केंद्र, जरवा का दौरा किया। इस दौरान आचार्य मेध दीपानन्द अवधूत से मुलाकात हुई, जिनके प्रवचनों ने सभी को प्रभावित किया। आचार्य जी ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत पर बल देते हुए योग और ध्यान के महत्व के बारे में जागरूक किया। यह कार्यक्रम दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। जरवा फ़ारेस्ट में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधों का अध्ययन किया जिसमें अत्यंत दुर्लभ पौधा हाथी पावला प्रमुख हैं । इसके अतिरिक्त खैर, चिलबिल, महुआ, असना, धौ, मैलोटस, हल्दू, साल, सागौन एंव धामिना सहित अन्य कई वनस्पतियों का भी अध्ययन किया। भ्रमण में प्रो श्रवण श्रीवास्तव, डॉ संजय वर्मा, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ विपिन कुमार, कृष्ण मोहन पांडेय, तथा ड्रिंकल यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे