अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एसडीआरएल इंटर कालेज में शनिवार को एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
3 मई को सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज में एन जी ओ प्रकोष्ठ के तत्वाधान में वन नेशन वन इलेक्शन के विषय पर सामाजिक संगठनों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी के मुख्य अतिथि एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रामानंद तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, पूर्व एनजीओ प्रकोष्ठ की सह संयोजक अध्यक्ष रंजना पांडे, आशा महिला कल्याण सेवा समिति से आशा मिश्रा, तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति से संगीता मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया । कार्यक्रम के जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ अजय कुमार मिश्र ने विषय प्रवर्तन करते हुए बताया कि देश के विकास की कुंजी वन नेशन वन इलेक्शन में छिपी हुई है । एक इलेक्शन में भारत सरकार को एक लाख करोड रुपए से अधिक धन खर्च करना पड़ता है । पूरी मशीनरी व राष्ट्रीय संसाधनों को कई कई दिनों तक व्यस्त रहकर विकास के दैनिक कार्यों को बंद कर देना होता है । अर्धसैनिक बल की टुकड़ियां, पुलिस बल, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी चुनाव कराने में व्यस्त रहते हैं जिससे एक बड़ा संसाधन लगता है एवं विकास प्रभावित होता है । विकास के कार्य आदर्श चुनाव संहिता के कारण रोक दिए जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि यदि सारे चुनाव एक साथ कराए जाएंगे तो बहुत सारा धन तथा समय अपव्यय होने से बचाया जा सकता है । क्षेत्रीय संयोजक डॉ रामानंद तिवारी ने वन नेशन वन इलेक्शन को जनता की मांग बताते हुए कहा कि क्षेत्र में से जनता द्वारा भारत के राष्ट्रपति से मांग की जाती है कि विधानसभा एवं लोकसभा एवं जिला पंचायत के चुनाव एक साथ कराया जाए जिससे देश के होने वाले बड़े धन का दुरुपयोग पर लगाम लगाई जा सकती है एवं देश के विकास को गतिमान किया जा सकता है चुनाव के बाद देश में जो महंगाई होती है, उसे जनता को राहत दिलाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि हम सभी सामाजिक कार्यकर्ता सरकारों से मांग करते हैं, कि वन नेशन वन इलेक्शन को कानूनी जामा पहनाकर देश में लागू कराया जाए । कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय रंजना पांडे, आशा मिश्रा, शालिनी मिश्रा, संगीता मिश्रा, नरसिंह नारायण मिश्र प्राचार्य, अंशिका वर्मा, नीतू मौर्य, प्रिया यादव, शमशाद अहमद, सोनू यादव, अरविंद कुमार, नितिन सिंह सहित अन्य कई लोग लोगों ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ नरसिंह नारायण मिश्र ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ