Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेधावियों को किया गया सम्मानित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के मेधावियों को सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।
26 मई को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से एमएलके पीजी कालेज सभागार में पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । एमएलके कालेज सभागार में भव्य मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज बलरामपुर के सी0बी0एस0ई0 बोर्ड में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माँ  पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति रवि शंकर सिंह तथा सम्मानित अतिथियों में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी, एमएलके पीजी कालेज के प्राचार्य जे पी पाण्डेय एवं पाॅयनियर पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डाॅ एमपी तिवारी उपस्थित रहे। पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं में कुदेशिया खान, पूर्वी गुप्ता, अदिती भार्गव, मान्या श्रीवास्तव,  स्वरा मिश्रा, यशी पाण्डेय, आयुश श्रीवास्तव, प्रभात तिवारी, अंशिमा, अनमोल प्रताप सिंह एवं आकृति श्रीवास्तव तथा इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं में प्रियश प्रसून मिश्रा, निखिल त्रिपाठी, शान्तुन गुप्ता, अक्षय राजपूत, अनम रिजवी, प्रशांत श्रीवास्तव, आयुश सिंह, धर्मेन्द्र मौर्या, जगन्नाथ यादव, अंशिका यादव तथा शिवांगी श्रीवास्तव उपथित रही। मुख्य अतिथि माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति रवि शंकर सिंह ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों को सराहा। समारोह का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी मेहनत करना सम्मानित करना रहा। इस अवसर पर बलरामपुर जनपद के समस्त विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने मेधावी छात्र-छा.त्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे