Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अग्नि वीर जवानों की भर्ती के लिए जागरूकता अभियान


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार को 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर एवं आर्मी रिक्रूटमेंट विभाग बरेली के संयुक्त तत्वावधान में अग्निवीर योजना में भर्ती हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एन सी सी से जुड़े कैडेटों व अन्य युवाओं को आर्मी व अग्निवीर में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया गया।
13 जून को एनसीसी 51 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बटालियन के सूबेदार मेजर विनय घोष ने कैडेटों व युवाओं का आह्वान किया कि अग्निवीर योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में चार साल के लिए शामिल होने का एक अवसर प्रदान करना है। यह योजना युवाओं को देश की सेवा करने, अनुशासित और गतिशील कार्यबल बनने और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए अपनी कौशल और अनुभव को बढ़ाने का मौका देती है। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, कुछ अग्नि वीरों को उनकी नियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद नियमित कैडर में शामिल होने का मौका मिल सकता है।  अग्निवीर व आर्मी में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आर्मी रिक्रूटमेंट विभाग बरेली के हवलदार अनिल कुमार ने बताया कि एआरओ बरेली में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में, पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा (CEE) होती है, जो हर वर्ष जून प्रस्तावित होती है। उसके बाद, सफल उम्मीदवारों को शारीरिक और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। ऑनलाइन आवेदन प्रति वर्ष  मार्च/ अप्रैल माह में   joinindianarmy.nic.in पर किए जा सकते हैं।  एआरओ बरेली के अंतर्गत आने वाले जिले हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल, शाहजहांपुर और श्रावस्ती हैं। अग्निवीर भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर टेक्निकल पदों के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश अनिवार्य विषय होने चाहिए। अग्निवीर का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है, जिसमें शुरुआती 6 महीने प्रशिक्षण और 3.5 साल तैनाती शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान कई युवाओं ने भर्ती संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस दौरान कैडेटों व युवाओं को अग्निवीर में भर्ती के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर बटालियन के बीएचएम रजनीश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे