अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नव सृजित मा पाटेश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया । 138 परीक्षार्थियों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि 222 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं । कुल 360 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे ।
28 जून को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है । 138 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया है । 360 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे । नेट एवं जेआरएफ उड़ी कर चुके 111 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों एवं NET/JRF अर्ह अभ्यर्थियों का अंतिम चयन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित साक्षात्कार तिथि पर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बतातें चलें कि 23 जून 2025 को नव स्थापित मा पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक कार्यक्रम पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रूप में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। परीक्षा का समन्वयन प्रो. राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया । परीक्षा केंद्राध्यक्ष प्रो. जेपी पाण्डेय, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. सदगुरू प्रकाश एवं डॉ. जितेंद्र की देखरेख में परीक्षा संचालन हुआ। परीक्षा को पूर्णतः नकलविहीन, सुचिता पूर्ण एवं शासन के नियमानुसार सम्पन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री परमानंद सिंह, एवं विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रो. पी.के. सिंह एवं प्रो. अरविंद द्विवेदी की उपस्थिति में परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा की रूपरेखा
06 जून 2025 को पीएचडी प्रवेश हेतु अधियाचन जारी किया गया 07 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कुलपति द्वारा विलंब शुल्क के साथ आवेदन हेतु तिथि विस्तारित की गई। अंतिम तिथि तक कुल 545 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में आवेदन किया। सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा में 360 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । प्रवेश परीक्षा एमएलके पीजी कॉलेज परिसर के 10 कमरों में आयोजित की गई। परीक्षा में मुख्य निरीक्षक प्रो. तबस्सुम फारुकी, डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, एवं सहायक निरीक्षक डॉ. सुनील मिश्र एवं डॉ. जितेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त प्रो. डी.डी. तिवारी (प्रवेश समिति सदस्य) एवं प्रो. राघवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
चयन प्रक्रिया
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की अंतिम सूची प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी। कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रथम पीएचडी प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा समिति के सदस्यों को बधाई दी है एवं अपील की है कि वे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु अपना सर्वोत्तम योगदान दें, जिससे नव स्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ