कमलेश
पलिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नेपाली नागरिकों से हुई लूट के मामले में पलिया थाना प्रभारी ने दो लुटेरों को लूटे गये माल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
पलिया थाना क्षेत्र में पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों से हुई लूटकांड का शुक्रवार को पलिया थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए लूट का माल कान की बाली,चैन का टुकड़ा सहित 3950 नेपाली रुपये के साथ लुटेरे अंशुल गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी पठान वार्ड पलिया व शाहिद पुत्र रहीश निवासी रंगरेजान तृतीय को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ़्तार दोनो लुटेरों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया था,जहां से वह जेल भेज दिए गये है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ