Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...1 दिसंबर से शुरू होंगी इग्नू की परीक्षाएं

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा गुरुवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । बैठक में बलरामपुर के प्रभारी डॉ आलोक शुक्ला ने प्रतिभाग किया ।

27 नवंबर को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसम्बर 2025 की सत्रांत परीक्षा को सकुशल परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करने को लेकर परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों हेतु ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ की ओर से वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ० अनिल कुमार मिश्र, उपनिदेशक डॉ० रीना कुमारी, कुलसचिव डॉ० निशिथ नागर एवं परीक्षा केन्द्रों के प्रभारी प्रो० विवेक सिंह, प्रो० नवीन सैमुअल सिंह, प्रो० नवनीत मिश्रा, डॉ० शैलजा गुप्ता, डॉ० पर्वत सिंह, डॉ० के०के० श्रीवास्तव, प्रो० नीलांशु सिंह, प्रो० ओ० पी० त्रिपाठी, प्रो० हिमांशु शेखर सिंह, प्रो० एस०पी० सिंह, डॉ० आलोक शुक्ला, प्रो० वन्दना शर्मा, प्रो० प्रभात शुक्ला, डॉ० कुश कुमार, डॉ० जयदीप सिंह, डॉ० अरूण कुमार सिंह, डॉ० नीरज गुप्ता व डॉ० राम नरेश उपस्थित थे। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ० अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि यह परीक्षायें, क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले बत्तीस (32) जिलों के अठारह परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी। डॉ० मिश्र ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर विकलांगता सम्बन्धी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जायेगा, ताकि विकलांग परीक्षार्थियों को नियमानुसार सुविधा प्रदान की जा सके। इग्नू के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए हॉल टिकट एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसे परीक्षार्थी समर्थ पोर्टल के लिंक https://ignou.samarth.edu.in/ पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को हॉल टिकट एडमिट कार्ड और परिचय-पत्र के साथ ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, लैपटॉप या टैबलेट जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। उपनिदेशक डॉ० रीना कुमारी ने परीक्षा सम्बन्धित दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि इग्नू सत्रांत परीक्षाओं का आयोजन सुचिता पूर्ण किया जा सके, इसलिए सतर्कता के साथ गोपनीय सामग्री को सुरक्षित रखें । साथ ही स्वच्छता को कायम रखने हेतु निर्देशित किया। यदि किसी छात्र/छात्रा को समर्थ पोर्टल से हॉल टिकट निकालने में कोई असुविधा हो तो वे इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के वृन्दावन योजना, तेलीबाग स्थित कार्यालय या दूरभाष सं० 0522-2442832 या ई-मेल [email protected] पर सम्पर्क करें। डॉ० रीना ने बताया कि सत्रांत परीक्षायें 1 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ होकर 14 जनवरी 2025 तक चलेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे